Home उत्तराखंड जब रात के 2 बजे चेकिंग को पहुंचे SSP अरुण मोहन जोशी,...

जब रात के 2 बजे चेकिंग को पहुंचे SSP अरुण मोहन जोशी, जानिये फिर क्या हुआ

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून के नये SSP अरुण मोहन जोशी जबसे यहाँ आये हैं तबसे अपनी तेज तर्रार छवि के कारण वो चारों ओर वाहवाही लूट रहे हैं। अब तक के अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने कई मामलों का खुलासा किया है और इसके अलावा देहरादून पुलिस भी इन दिनों अधिकतम समय मुश्तैद नजर आयी है। इसी कड़ी में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मंगलवार की देर रात्रि को शहर और देहात में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने का निर्णय किया। उन्होंने सीओ स्तर के अधिकारी और जोनल प्रभारियों की लेाकेशन मांगी। करीब दो बजे एसएसपी जोशी अपनी कार से प्रेमनगर चौक पहुंचे।

जब वो प्रेमनगर चौक पर पहुंचे तो पुलिसकर्मी तैनात नहीं मिले। एसएसपी की कार को देखकर सड़क के दूसरी ओर आग सेक रहे पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। पुलिसकर्मियोंको दूसरी ओर से आता देखकर एसएसपी ने जवाब तलब किया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह आग सेक रहे थे। इस पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। चेकिंग न करने का कारण पूछा, जिसपर दारोगा नितेंद्र शर्मा, सिपाही प्रदीप कुमार और दिलबर सिंह कोई जवाब नहीं दे पाए। एसएसपी ने रात्रि में ही तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने मौके पर सीओ सिटी शेखर सुयाल और जोनल चेकिंग प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला को बुलाकर नाराजगी जताई।

इसके बाद एसएसपी हरिद्वार बाईपास मार्ग होते हुए जोगीवाला पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को रोककर कागजात चेक किए जा रहे थे। इस पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी आशारोड़ी पुलिस चौकी पहुंचे। यहां चौकी से पहले उन्होंने कार को रुकवाकर चेकिंग के बाबत जानकारी ली। उन्होंने पाया कि छुटमलपुर से आने वाली और दून से मोहंड की ओर जाने वाले वाहनों को बारीकी से रोककर चेक किया जा रहा है। एसएसपी ने चेकिंग प्वाइंट तक पैदल पहुंचकर पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here