Home उत्तराखंड उत्तराखंड: क्रिकेटर ऋषभ पंत की माँ बहन पर लगे गंभीर आरोप, युवक...

उत्तराखंड: क्रिकेटर ऋषभ पंत की माँ बहन पर लगे गंभीर आरोप, युवक ने लगाई इन्साफ की पुकार

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले युवाक्रिकेटर ऋषभ पंत के परिवार पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पंत की बहन के रेस्टोरेंट में शेफ रह चुके युवक ने उनकी मां और बहन पर वेतन नहीं देने व धमकाने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत अल्पसंख्यक आयोग देहरादून और एसएसपी हरिद्वार से की है।

पढिये: मिलिंद रुवारी: गुप्तकाशी के युवक की सड़क हादसे में मौत… आप हमेशा हमारी यादों में रहोगे दोस्त

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला सोत निवासी फैज आलम ने अल्पसंख्यक आयोग को 30 मार्च 2020 को भेजी अपने शिकायती पत्र में कहा कि उन्होंने रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के रेस्टोरेंट बैक टू बेस में दिसंबर में शेफ के पद पर 9500 रुपये प्रतिमाह में नियुक्त पाई थी। दिसंबर का वेतन दिया गया, लेकिन जनवरी और फरवरी का वेतन नहीं मिला। पांच मार्च को रेस्टोरेंट की मालकिन एवं पंत की बहन ने बताया कि रेस्टोरेंट बंद हो रहा, इसलिए कल से नौकरी पर न आएं।

पढिये: दुखद: टिहरी के युवक की दिल्ली में कोरोना से मौत, माँ और दो सगे भाई भी आईसोलेशन में

आरोप है कि जनवरी और फरवरी का वेतन मांगने पर उन्होंने वेतन देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि फोन पर क्रिकेटर की मां सरोज पंत ने धमकी दी कि उनका बेटा नेशनल स्तर का क्रिकेटर है। उसे सभी अधिकारी जानते हैं, यदि दोबारा पैसे मांगे तो पुलिस में दे दिया जाएगा। सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आयोग से संबंधित पत्र की जांच के आदेश एसएसपी कार्यालय से मिले हैं। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। मंगलवार को युवक के बयान दर्ज किए गए। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढिये: अमित रावत: अपने जन्मदिन पर ही सबको छोड़कर चला गया देवभूमि का लाल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here