Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला… दो दिन बंद रहेगी राजधानी...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला… दो दिन बंद रहेगी राजधानी देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामले आने का सिलसिला जारी है।उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 60 नए केस सामने आए हैं।आज अभी तक देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 34 नए मामले सामने आए हैं।वहीं टिहरी औऱ नैनीताल में 10-10 नए केस सामने आए हैं। वहीं पौड़ी जिले में 4 नए केस तो उत्तरकाशी जिले में एक नया केस सामने आया है। वहीं 1 मामला निजि लैब में सामने आया हैं।जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1145 हो गई है।

पढिये: उत्तराखंड: क्रिकेटर ऋषभ पंत की माँ बहन पर लगे गंभीर आरोप, युवक ने लगाई इन्साफ की पुकार

मुख्यमंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं।राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देहरादून अब केवल रविवार को ही नहीं, बल्कि शनिवार को भी बंद रहेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा।

पढिये: मिलिंद रुवारी: गुप्तकाशी के युवक की सड़क हादसे में मौत… आप हमेशा हमारी यादों में रहोगे दोस्त

राज्य सरकार ने उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ बड़े फैसले लिए हैं। आइए इन बड़े फैसलों के बारे में जानें:

होम क्वारेंटाईन का आकस्मिक निरीक्षण

वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाईन सेंटरो में आवश्यक सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। होम क्वारेंटाईन का मानकों के अनुरूप पालन हो रहा है या नहीं, इस पर लगातार चैकिंग भी की जाए। आकस्मिक निरीक्षण किए जाएं। गांवों में क्वारेंटाईन फेसिलिटी पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों को निर्देशानुसार धनराशि दी जाए। कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षित स्टाफ व अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था हो।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और लाजिस्टिक का गैप एनालिसिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि डाटा फीड को पूरी गम्भीरता से लिया जाए। सभी जिलाधिकारी आने वाले समय की आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर और लाजिस्टिक का गैप एनालिसिस करें। इस गैप के अनुसार सुविधाएं और उपकरण जुटाना सुनिश्चित करें।

शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए। फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। राशन की कालाबाजारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसमें लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए।

त्वरित रोजगार और आजीविका के लिए कृषि व संबंधित क्षेत्रों पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें त्वरित रोजगार और आजीविका सृजन के लिए खेती, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य को प्राथमिकता देनी होगी। हाल ही में किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, इनका लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से युवाओं को लाभान्वित कराएं। किसानों के लिए क्वालिटी इनपुट और मार्केट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर आश्रित को 1 लाख रुपये

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर आश्रित को 1 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कन्टेनमेंट जोन में गाइडलाइन का कङाई से साथ पालन करवाया जानेे के निर्देश दिये। कन्टेनमेंट जोन के बाहर भी फिज़िकल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। जो लोग इनका पालन न करें, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए फील्ड सर्विलांस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने टेस्टिंग को बढाने और कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर शासन को तत्काल अवगत कराया जाए।

फसलों का क्लस्टर चिह्नीकरण

सचिव कृषि श्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारियों को फसलों का क्लस्टर चिह्नीकरण जल्द करने के निर्देश दिये। कृषि और सम्बंधित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना, राज्य बागवानी मिशन आदि योजनाओं का उपयोग किया जा सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here