Home उत्तराखंड केदारनाथ यात्रा: ध्यान गुफा के लिए मई और जून की बुकिंग फुल…...

केदारनाथ यात्रा: ध्यान गुफा के लिए मई और जून की बुकिंग फुल… अब करना होगा इन्तेजार

केदारनाथ की पहाड़ी पर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनी ध्यान गुफा देश ही नहीं, विदेशों में भी साधना के इच्छुक लोगों का ध्यान खींच रही है। आगामी यात्रा सीजन की अगर बात करैं तो मई और जून के लिए इस गुफा की बुकिंग फुल हो चुकी है। गुफा की बुकिंग को लेकर दुबई से अमेरिका तक के प्रवासी भारतीय जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) से संपर्क साध रहे हैं। हालांकि, अभी बुकिंग करने वाले अधिकतर स्वदेशी ही हैं। 2018 में निर्मित इस गुफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साधना कर चुके हैं। इस यात्राकाल में जीएमवीएन केदारनाथ में निर्मित दो अन्य गुफाओं का भी संचालन करेगा।

केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ दुग्ध गंगा के समीप 2018 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने ध्यान गुफा का निर्माण किया था। लगभग आठ लाख की लागत से बनी इस गुफा का यात्राकाल में गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालन किया जा रहा है। इस वर्ष 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए निगम को ध्यान गुफा की बुकिंग मिलनी शुरू हो गई हैं। अधिकारियों के अनुसार 7 से 31 मई तक बुकिंग मिल चुकी हैं, जबकि जून के लिए अधिकांश ऑनलाइन बुकिंग मिल गई है।

इस बार ध्यान गुफा में साधना के लिए साधकों को जीएसटी सहित तीन हजार रुपये खर्च करने होंगे। जीएमवीएन की टीम धाम जाकर वहां बेस कैंप का स्थलीय जायजा लेगी। साथ ही ध्यान गुफा व अन्य दो गुफाओं का निरीक्षण किया जाएगा। केदारनाथ में गरूड़चट्टी की तरफ बनाई गई दो अन्य गुफाओं का भी इस यात्राकाल में संचालन किया जाना है। यहां इस माह के आखिरी तक बिजली, पानी व शौचालय की सुविधाएं मुहैंया हो जाएंगी। इसके बाद ही जीएमवीएन यहां के लिए दरों का निर्धारण करेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here