Home उत्तराखंड अभी अभी उत्तराखंड में राजधानी देहरादून में मिले 32 संक्रमित, राज्य में...

अभी अभी उत्तराखंड में राजधानी देहरादून में मिले 32 संक्रमित, राज्य में कुल मामले हुए 1117

लगता है कि अब पूरा उत्तराखंड कोरोना बम के ढेर पर बैठा हुआ है हर बीते दिन के साथ ही प्रदेश में स्थिति भयावह होती चली जा रही है अब इसी कड़ी में आज गुरूवार को राजधानी देहरादून में एक साथ 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1117 हो गई हैं। इसमें 282 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी वर्तमान में कुल 835 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दो मरीजों समेत तीन की मौत, इन जगहों से है सम्बन्ध

स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने आज राजधानी देहरादून में मिले 32 मामलों की पुष्टि कर दी  है। उन्होंने बताया कि सभी को दून अस्पताल लाया जा रहा है। इससे भी चिंताजनक बात यह है कि अब कोरोना वायरस का संक्रमण दून अस्पताल के स्टाफ में भी फैलने लगा है। आज मिले मामलों में दून अस्पताल की महिला डॉक्टर समेत एक कर्मचारी और देहरादून के एक होटल का कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है।

यह भी पढ़िये: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स: दुनिया का सबसे ऊंचा धनिये का पौधा, उत्तराखंड में कमाल का किसान

देहरादून में जो 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें से 8 मामले सब्जी मंडी से भी जुड़े हुए हैं, कुछ दिन पहले भी सब्जी मंडी से जुड़े आढ़तियों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद एहतियात के तौर पर मंडी को बंद भी रखा गया था। अब तक पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि वर्तमान में 7000 के आसपास मामलों की जांच अभी भी होनी बाकी है जबकि वर्तमान में एक दिन में राज्य में मात्र 1000 जांच ही हो पा रही हैं।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here