Home उत्तराखंड बड़ी खबर: इसी महीने हो सकते हैं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के पेपर,...

बड़ी खबर: इसी महीने हो सकते हैं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के पेपर, 10 दिन पहले मिलेगी जानकारी

कोरोना संक्रमण के प्रभावी होने के कारण मार्च माह में जब उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन चल रहा था उस दौरान कुछ परीक्षाएँ तो हो गयी थी लेकिन लॉकडाउन के दौरान बाकी बचे पेपरों को रद्द कर दिया गया था। अब उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं इसी महीने काराने का मन बना लिया है। शिक्षा मंत्री आलोक पांडे के कहा है कि विभाग की ओर से इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़िये: सरकार का बड़ा ऐलान: प्रवासियों को मिलेगा उत्तराखंड में ही रोजगार, करना होगा ये काम

आपको बता दें पिछले वर्षों तक बोर्ड परीक्षाओं का परिणामा 10 जून को घोषित कर दिया जाता था और इस बार सरकार की कोशिश है कि इससे पहले ही परिणाम घोषित कर दिया जाए। तो अब यह तभी संभव है जब सबसे पहले बची हुई परीक्षाएँ ख़त्म की जाएँ और फिर उत्तर पुस्तिकाओं की जल्द से जल्द जांच भी हो सके। शिक्षा महानिदेशक आलोक पांडे के मुताबिक विभाग वर्तमान में 17 मई के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: हरियाणा से उत्तराखंड पहुंचे 4535 यात्री, 1.70 लाख लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाएं कब होंगी, इस बारे में छात्रों, अभिवावकों और परीक्षा केंद्रों को 10 दिन पहले ही सूचित कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्रों को फिर से बचे हुए विषयों की अच्छे से तैयारी करने का मौका मिल सके। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शेष परीक्षा कराने को लेकर प्रदेश के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूचना मांगी है। सचिव डॉ. नीता तिवारी की ओर से समस्त सीईओ को पत्र भी लिख दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here