Home उत्तराखंड राधा रतूड़ी बनेंगी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव! सीएम धामी की...

राधा रतूड़ी बनेंगी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव! सीएम धामी की मंजूरी के बाद अटकलें खत्म

राधा रतूड़ी के रूप में उत्तराखंड को पहली मुख्य सचिव मिल सकती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए हैं। वह 1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव हैं। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु का कार्यकाल बुधवार 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अब उनकी जगह राधा रतूड़ी ले सकती हैं। इससे पहले 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संधु को सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो 31 जनवरी को पूरा हो रहा है।

लेकिन 31 जनवरी को उनका सेवा विस्तार खत्म होने से पहले उनको दोबारा 6 महीने का सेवा विस्तार देने की चर्चाएं चल रही थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि प्रदेश की नई मुख्य सचिव बनने वाली राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं. इसके साथ ही उनके पास मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है. उनको मुख्य सचिव बनाने के पीछे वजह यह भी है कि राज्य में सीनियर आईएएस अधिकारियों में वह एसएस संधू के बाद दूसरे नंबर पर आती हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here