Home उत्तराखंड बड़ी खबर: दून में सख्ती से लागू होगी साप्ताहिक बंदी, कल सिर्फ...

बड़ी खबर: दून में सख्ती से लागू होगी साप्ताहिक बंदी, कल सिर्फ इन दुकानों को मिलेगी छूट

पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए साप्ताहिक बंदी को एक बार फिर से लागू करने की अनुमति दे दी है। अनलॉक के बाद जिस तरह की ढिलाई हो रही है उसके मध्येनजर इस बार साप्ताहिक बंदी लॉकडाउन की तरह होगी। सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दी है।

मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इसका अनुपालन नहीं करने और बिना अनुमति दुकान खोलने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से जितनी सख्ती बरती गई थी, अनलॉक होने के बाद से उतनी ही ढिलाई कर दी गई है। सख्ती न होने से आमजन भी बेखौफ है व कोरोना संक्रमण से बचाव को किसी नियम का पालन नहीं कर रहे। यही वजह है कि अब प्रशासन को फिर सख्ती करनी पड़ रही। साप्ताहिक बंदी को बाजार पूरी तरह बंद रखने के साथ ही सरकार ने रात्रि कर्फ्यू पर भी विचार शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने बाजार बंदी के दौरान नगर निगम को रविवार को बाजार का सैनिटाइजेशन करने के भी आदेश दिए हैं।

सिर्फ इन्हें खुला रखने की छूट
दवा की दुकान, दूध-डेयरी, फल व सब्जी की दुकान, पेट्रोल पंप

ये सभी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
परचून की दुकान, बेकरी, मिठाई की दुकान, मीट-मछली की दुकान, शराब की दुकान, कपड़े-रेडीमेड गारमेंट की दुकान, जूतों की दुकान, फर्नीचर की दुकान, सरिये व सीमेंट की दुकान, हार्डवेयर शॉप, बर्तनों की दुकान, इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल शॉप, सभी रेस्टोरेंट, सर्राफा दुकान, किताब व स्टेशनरी की दुकान, पान मसाला दुकान, चाट की दुकान, पूजा-सामग्री दुकान, आटा चक्की, दोने-पत्तल की दुकान, खिलौने या क्रॉकरी की दुकान, मैकेनिक व टायर पंचर की दुकान आदि।

हालाँकि प्रशासन ने रेस्तरां व होटल आदि को रविवार को होम डिलीवरी कि छूट दी है। ऐसी एजेंसियां जो सामान की होम डिलीवरी करती हैं, वे भी सामान की होम डिलीवरी कर सकेंगी, बशर्तें प्रतिष्ठान सार्वजनिक रूप से बंद रहे। इसके साथ ही टिफिन सर्विस की भी छूट रहेगी।

साप्ताहिक बंदी के दिन

दून नगर निगम व इससे लगे छावनी क्षेत्र, रविवार
नगर निगम ऋषिकेश के बाजार, गुरुवार
मसूरी नगर पालिका क्षेत्र, बुधवार
डोईवाला नगर पालिका, बुधवार
विकासनगर व हरबर्टपुर क्षेत्र, शनिवार
सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र, बुधवार
चकराता क्षेत्र, बुधवार
कालसी और सहिया क्षेत्र, शनिवार
त्यूणी क्षेत्र, शनिवार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here