Home उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी धाकड़ बल्लेबाज इसलिए उन्हें आखिरी ओवर में उतारा: राजनाथ...

पुष्कर सिंह धामी धाकड़ बल्लेबाज इसलिए उन्हें आखिरी ओवर में उतारा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीते दिन शुक्रवार को उत्तराखंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक धाकड़ बल्लेबाज हैं जिन्हें 20—20 मैच के आखिरी ओवर में उतारा गया है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट की में अगर कहूं तो 20—20 के मैच में धामी जी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। धामी जी काफी धाकड़ बल्लेबाज हैं।” पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर पौड़ी जिले में स्थित उनके गांव पीठसैंण में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर दिए अपने संबोधन में सिंह ने भरोसा जताया कि धामी उत्तराखंड की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल किया प्रार्थनापत्र

उन्होंने कहा, “उन पर उत्तराखंड के लोगों की बहुत सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे इन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।” उन्होंने आगे कहा, मैं पुष्कर सिंह धामी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से जानता हूं। उनके पास ऊर्जा है, क्षमता है और बहुत कुछ कर गुजरने का जज्बा भी है। राजनाथ सिंह के इस बयान को विपक्षी दलों के उस सवाल के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जो वे प्रदेश को तीन-तीन मुख्यमंत्री देने को लेकर उछाल रहे हैं। भाजपा सरकार के मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को आए दिन इस सवाल का सामना करना पड़ रहा है। रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर लिखा अब लिपुलेख के रास्ते मानसरोवर यात्रा पर जाना सुगम हो गया है। यह रास्ता आर्थिक और सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। भारत और नेपाल को करीब लाने में भी सहायक होगा। नेपाल हमारे लिए केवल एक मित्र देश नहीं है, बल्कि उसके साथ हमारा परिवार जैसा संबंध है।

देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी… घर के पीछे मिला महिला मालकिन और नौकर का शव

2017 में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड प्रदेश की बागडोर संभाली थी। मुखिया के तौर पर डोईवाला से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई। तकरीबन 4 साल का समय पूरा करने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कुछ समय गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई। कुछ महीने बाद तीरथ ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 4 जुलाई को खटीमा से युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई। युवा मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की कमान संभालते ही धामी ने कई बड़े फैसले लिए।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दी विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here