Home उत्तरकाशी आज होगी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मालवाहक विमान की लैंडिंग

आज होगी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मालवाहक विमान की लैंडिंग

उत्तरकाशी उत्तराखंड का एक ऐसा जिला है जो चीन सीमा से मिलता है, इसकी वजह से यह जिला सामरिक दृष्टि से भारत के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। पूरे जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बॉर्डर की सुरक्षा में दिन रात तैनात रहती है। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होने की वजह से जिले के चिन्यालीसौड में भारत के द्वारा हवाई पट्टी का भी बहुत पहले ही निर्माण किया जा चूका है, ताकि अगर कभी जरूरत पड़े तो भारतीय सैना को बिना देर किये यहाँ तुरन्त पहुँचाया जा सके।

और अब आज भारत-चीन के चिन्यालीसौड़ में स्थित हवाई पट्टी पर को वायुसेना माल वाहक विमान उतारने का कार्यक्रम तय हुआ है। इस रविवार को यहां पहुंची वायु सेना की टीम ने हवाई पट्टी का जायजा लिया था। और सूत्रों के अनुसार यह हवाई जहाज इलाहाबाद से मेरठ और फिर वहां से चिन्यालीसौड़ आना था, जो की कल यानी सोमवार को मैदानी भागों में अधिक कोहरा होने के कारण नहीं हो पाया था। इसलिए अब आज पुनः मालवाहक विमान की लैंडिंग के लिए पूरी योजना बनायी गयी है।

गौरतलब है की हाल ही के डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन सीमा पर सेना ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उसके पश्चात वायु सेना ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का निरीक्षण कर विस्तारीकरण के कार्यों में जुटे उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को मौजूदा जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। वायुसेना लगातार हवाई पट्टी के कार्यों को निरीक्षण कर रही है। ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here