Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बर्फबारी से होगा क्रिसमस और नए साल का स्वागत, देवभूमि में...

उत्तराखंड: बर्फबारी से होगा क्रिसमस और नए साल का स्वागत, देवभूमि में मौसम रहेगा मेहरबान

उत्तराखंड में क्रिसमस के मौके पर मौसम बदलने की पूरी संभावना व्यक्त की गयी है। 25 और 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है। अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा छाया रहेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटों में पहाड़ और मैदान में पाला गिरने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छा सकता है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ के महेन्द्र बिष्ट…कोरोना में गई नौकरी, गांव में उगाई सब्जियां..अब हो रही शानदार कमाई

वहीँ उत्तराखंड में नए साल का स्वागत भी पिछली कुछ बार की तरह बारिश और बर्फबारी के साथ होगा। मौसम विभाग ने साल के अंतिम हफ्ते में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। उससे पहले भी बारिश और बर्फबारी के एक से दो दौर हो सकते हैं। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में नए साल के मौके पर लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। इस साल भी प्रदेश में दिसंबर के अंतिम हफ्ते में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जज साहब पर आरोपी की ऑडी में टूर करने का आरोप, किया गया निलंबित

एक दो दिन मौसम सामान्य रहने के बाद फिर बारिश और बर्फबारी होगी। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर से एक जनवरी तक ठंड में इजाफा होगा। इस दौरान बारिश व बर्फबारी के साथ कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला भी बढ़ेगा। इन दिनों बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब बना हुआ है। मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, पंवालीकांठा जैसे ऊंचाई वाली चोटियों के आसपास के क्षेत्रों में दिन के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: विवाह फिल्म क़ी कहानी से कम नहीं है़ अवधेश का प्रेम…सुनने में फिल्मी-सी लग रही यह कहानी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here