Home उत्तराखंड चमोली गढ़वाल: अपनी जान पर खेलकर पुलिसकर्मी ने बचाई दो युवतियों की...

चमोली गढ़वाल: अपनी जान पर खेलकर पुलिसकर्मी ने बचाई दो युवतियों की जान, देखिए VIDEO

चमोली के कर्णप्रयाग में कल दोपहर पिंडर नदी में छलांग लगाने नदी किनारे पहुंची दो युवतियों द्वारा छलांग लगाने को तैयारी के सेकेंड भर के अंदर उत्तराखंड पुलिस के जवान विनोद पंवार ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए दोनों युवतियों की जान बचाई। आपको बता दें कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग में अपने दायित्वों को बखूबी निभाने वाले कांस्टेबल विनोद सिंह पंवार यातायात का कार्य देख रहे थे कि विनोद को सूचना मिली कि दो युवतियां लगभग 2 घण्टे से कर्णप्रयाग पोखरी पुल के नीचे नदी तट पर घूम रही है और हावभाव से मानसिक रूप से भ्रामित लग रही है। वो कुछ गलत कदम उठा सकती है और अगर समय पर उन्हें वहां से हटाया नही गया तो, नदी के तेज बहाव के चपेट में आ सकती है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

सूचना मिलते ही कॉन्स्टेबल विनोद तुरंत मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में खुद को छुपते छुपाते युवतियों के पास पहुँचे। तब तक एक युवती तेज बहाव के करीब थी जिसे बालों से पकड़ कर खींचा गया। युवतियों के हाथ आपस में दुप्पटे बंधे हुए थे, जिस बारे में युवतियों ने स्पष्ट कारण नहीं बताया। बचाव के दौरान ही दोनों के हाथ दुपट्टे से खोले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर पुलिस तत्काल ही मौके पर नहीं पहुंचती तो दोनों युवतियों को बचाया जाना मुश्किल था। वहीं एसपी श्वेता चौबे ने जवान को इनाम देने की घोषणा की। साथ ही एसपी ने कहा किकॉन्स्टेबल विनोद सिंह पंवार के इस उत्कृष्ट कार्य की सूचना उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की जाएगी।

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/videos/520842909243214

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 31 जनवरी से स्कूलों को लेकर शासन ने जारी किए नए दिशा निर्देश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here