Home उत्तराखंड तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उत्तराखंड के अन्दर होने वाले हवाई सफ़र...

तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उत्तराखंड के अन्दर होने वाले हवाई सफ़र की शुरुआत का उद्घाटन

इन दिनों अगले महीने होने वाले उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, यहाँ अधिक से अधिक इन्वेस्टर आयें इसके लिए उत्तराखंड सरकार सराहनीय प्रयास कर रही है इसी कड़ी में सरकार से जुड़े विभिन्न लोग पूरे देश के विभिन्न शहरों का भी भ्रमण करके आये हैं इसके अलावा विदेशों में भी जाकर वहां के व्यापारियों को उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट में आने का अनुरोध किया जा रहा है। आपको बता दें कि 7 और 8 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं अब क्यूंकि प्रधानमंत्री 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं तो प्रदेश सरकार कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहती कि जिससे वो  प्रधानमंत्री का अधिक से अधिक उपयोग ना कर सके।

इसी कड़ी में जो नयी जानकारी हाथ लगी है वो ये कि 7 अक्टूबर को निवेशक सम्मेलन में देहरादून आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ान दो योजना का शुभारंभ भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के अन्दर सस्ती हवाई सेवाएँ देने का प्रयास प्रदेश सरकार काफी पहले से कर रही है और इसी काम के लिए देहरादून से पिथौरागढ़ और पंतनगर से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान दो योजना के हवाई मार्गों पर उड़ान को हरी झंडी दे दी है और इसे लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियों को डीजीसीए ने मानकों के अनुरूप पाया है।

पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में ऐसी हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है जो आम आदमी की पहुँच में होगा इसके लिए यहाँ हेरिटेज कंपनी का नौ सीटर विमान 7 अक्टूबर से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयर पोर्ट और पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है जहाँ देहरादून से पिथोरागढ़ तक का किराया 2000 होगा वहीँ पंतनगर से पिथौरागढ़ तक यह लगभग 1000 रूपये के आसपास रहने वाला है लेकिन आधिकारिक रूप से अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here