Home उत्तराखंड उत्तराखंड के लाल ने अंग्रेजों की धरती पर किया कमाल, इतने रिकॉर्ड...

उत्तराखंड के लाल ने अंग्रेजों की धरती पर किया कमाल, इतने रिकॉर्ड बना दिए अपने पहले शतक से

आखिरकार वो खुशी का पल ऋषभ पंत और पूरी देवभूमि के लोगों को मिल ही गया जिसका पिछले 3 मैचों से हर कोई इन्तेजार कर रहा था और वो था ऋषभ पंत का अंग्रेजों की धरती पर अपना पहला शतक बनाना और उनके इस शतक के साथ ही उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर दिए हैं जिनका टूटना अब नामुमकिन है। भारत 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला इंग्लैण्ड के खिलाफ खेल रहा है जिसके पहले 2 मैचों में विकेटकीपिंग के तौर पर दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका मिला था पर दोनों ही मौकों पर वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिला उत्तराखंड के ऋषभ पंत को टेस्ट मैचों में डेब्यू करने का। अपने पहले ही मैच में उत्तराखंड का ये लाल पूरे क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा था जिसके बाद अब उनकी धीरे-धीरे टीम इण्डिया में जगह पक्की होती जा रही थी।

पर अब सीरिज की आख़िरी मैच में जिस तरह का शानदार प्रदर्शन ऋषभ पंत ने किया है उसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक और वृद्धिमान शाह के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं। इस आख़िरी मैच में जब भारतीय टीम की हार बहुत नजदीक लग रही थी तो केएल राहुल के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने लंगर डाल दिया और दोनों ने 6वें विकेट के लिए रिकोर्ड़तोड़ साझेदारी करते हुए टीम के लिए 200 से अधिक रन जोड़े एक समय तो वो भारतीय टीम को जीत की कगार तक ले आये थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया और ख़ास बात ये रही कि ये शतक उन्होंने छक्का मारकार पूरा किया और ऐसा करने वाले वो भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं इससे पहले कपिल देव ने 1979-80 में छक्का मारकर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। इरफान पठान और हरभजन सिंह ने भी छक्के के साथ ही शतक पूरा किया था तो कुल मिलाकर ऋषभ पंत चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्के के साथ शतक पूरा किया।

बात करैं अंग्रेजों की धरती पर किसी विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तो वो इससे पहले केप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जब उन्होंने 92 रन बनाए थे तो अपने पारी के दौरान ही जब ऋषभ पंत ने 93 रन बनाए तो ये किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा इंग्लैंड में बनाये गये अधिकतम रन हैं। इसके अलावा एक ख़ास रिकॉर्ड अपनी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने बनाया वो ये कि वो सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले अजय रात्रा ने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल 150 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था। पूरा देश और खासकर उत्तराखंड अपने लाल की इस उपलब्धि पर बहुत खुश है और यही चाहता है कि वो आगे भी इसी तरह का लाजवाब प्रदर्शन करते रहें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here