Home उत्तराखंड उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत: बसंत की बयार को घर-घर बांटने की परम्परा...

उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत: बसंत की बयार को घर-घर बांटने की परम्परा फूलदेई त्यौहार आज से शुरू

देवभूमि उत्तराखंड यहाँ के रीति-रिवाज और लोकपर्व जो भी इनके बारे में जाने या समझे वो ही उसका दीवाना हो जाता है। इस पर्वतीय राज्य के लोगों की भी एक खासियत है कि यहां के निवासी बहुत ही त्यौहार प्रेमी होते हैं, हर महीने में एक त्यौहार तो जरुर ही मना लिया जाता है और इनकी एक और विशेषता होती है कि यहाँ ज्यादातर त्यौहार किसी न किसी रुप में प्रकृति से जुड़े होते हैं। आज यानी 14 मार्च को बसंत ऋतु के आगमन पर ऐसा ही एक और लोकपर्व मनाया जाता है जिसका नाम है फूलदेई त्यौहार और इसका भी प्रकृति से ख़ास जुड़ाव रहता है। क्यूंकि बसंत ऋतु के आगमन पर पूरे पहाड़ों के शोभा देखते ही बनती है चारों ओर फूल खिले होते हैं, खेतों में भी सरसों की फसल लहरा रही होती है तो जो भी इसे देखे वो इसका दीवाना हो जाए।

इस बसंत ऋतु के आगमन को घर घर तक पहुंचाने के लिए छोटे बच्चे सुबह से ही जंगलों और खेतों से अनेक प्रकार के फूल चुनकर लाते हैं जिनमें फ्यूंली, बुरांस, आडू, खुबानी, पुलम आदि के नाम प्रमुख हैं, और इन फूलों को चुनकर अपनी रिंगाल से बनी टोकरी में सजा कर रख देते हैं, उसके बाद ये सारे बच्चे हर किसी के घर में जाते हुए देहरी का पूजन करते हुए लोकगीतों को गाते हैं—

फूल देई, छम्मा देई,

देणी द्वार, भर भकार,

ये देली स बारम्बार नमस्कार,

फूले द्वार……फूल देई-छ्म्मा देई।

इस पूरी प्रर्किया के दौरान दो छोटे बच्चे घोगा माता को भी अपने कंधे पर साथ में ले जा रहे होते हैं जो फूलदेई त्यौहार की ईष्ट देव होती है, और घोगा माता की डोली को इधर से उधर घुमा रहे होते हैं, और इस सब प्रक्रिया के बाद घर का मुखिया उन्हें आटा, चांवल, गुड़ दक्षिणा के रूप में देकर विदा करता है। ये पूरा फूलदेई त्यौहार एक सप्ताह तक चलता है उसके बाद आठवें दिन आटा, चांवल, गुड़ के रूप में उन्हें जो भी दक्षिणा मिलती है उससे सभी छोटे बड़े मिलकर उस दिन सामुहिक भोज का आयोजन करते हैं।