Home उत्तराखंड उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का निधन, रविवार को यहाँ किया...

उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का निधन, रविवार को यहाँ किया जाएगा अंतिम संस्कार

उत्तराखंड के विकास पुरुष और सबसे बड़े राजनेता कहे जाने वाले नारायण दत्त तिवारी ने गुरुवार को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में आखिरी सांस ली, एनडी के निधन से राजनीति पार्टियों के साथ-साथ पूरे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन के बाद तमाम राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है, निधन से करीब दो घंटे पहले उनके बेटे रोहित तिवारी ने अस्पताल में ही पिता का जन्मदिन मनाया था, इस मौके पर उन्होंने तिवारी को केक भी खिलाया था। डॉक्टरों के मुताबिक, दोपहर बाद 2.50 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी को ब्रेन स्ट्रोक आने के कारण 29 सितंबर 2017 से दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे।

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है, पूर्व सीएम के सम्मान में 18 अक्टूबर से अगले तीन दिन तक राजधानी और जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होंगे जो कार्यक्रम पहले से तय हैं, उन्हें रद्द घोषित किया जाएगा। नारायण दत्त तिवारी देश के पहले ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें दो-दो राज्य का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। वह नेहरू-गांधी के दौर के उन चंद दुर्लभ नेताओं में थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान दिया, केंद्र में वो वित्त, विदेश, उद्योग, श्रम सरीखे अहम मंत्रालयों की कमान संभाल चुके एनडी तिवारी को जब उत्तराखंड सरीखे छोटे राज्य की कमान सौंपी गई तो उत्तराखंड की आंदोलनकारी शक्तियां असहज और स्तब्ध थी।

बृहस्पतिवार देर रात उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के तिलक लेन आवास ले जाया गया, जहां शुक्रवार शाम तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शनिवार सुबह 11 बजे उनका पार्थिव शरीर लखनऊ और फिर रविवार सुबह काठगोदाम (उत्तराखंड) ले जाया जाएगा और यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। समाजसेवी एवं शिक्षाविद यूसी जैन ने तिवारी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि एनडी तिवारी चाहे केंद्र में मंत्री रहे हों या फिर यूपी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री, उन्होंने विकास को समर्पित अपनी सोच से विकास का नया अध्याय लिखा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here