Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ में मानवता हुई शर्मसार, नवजात बच्ची को कलयुगी मां ने...

उत्तराखंड: पहाड़ में मानवता हुई शर्मसार, नवजात बच्ची को कलयुगी मां ने गदेरे में फेका

थाना थलीसैंण क्षेत्र के रौली गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां गांव के समीप बह रहे गदेरे में डाट पु‌ल के नीचे एक दिन की नवजात बच्ची मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नवजात बच्चे को सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया। जिसे बाद में बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया गया। बेस अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची स्वस्थ है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक सड़क हादसा…खाई में गिरी मैक्स… 1 ही गांव के 3 लोगों की मौत

थाना थलीसैंण के रौली गांव में ग्रामीणों ने गांव के समीप के गदेरे में डाल पुल के नीचे किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी। पुल के पास पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि पुल के नीचे एक नवजात शिशु कपड़ों में लपेट कर रखा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची थलीसैंण पुलिस ने देखा कि नवजात ‌शिशु बच्ची है। जिसे पुलिस उपचार के ल‌िए सीएचसी थलीसैंण ले आई। यहां च‌िकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया। जिसे फिर बेस अस्पताल श्रीनगर भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने नवजात बच्ची को स्वस्थ बताया। वहीं मामले में कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान की तहरीर पर थलीसैंण पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड हाइकोर्ट का एलान… चारधाम यात्रा पर फिलहार रोक… सरकार को दिए ये निर्देश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here