Home उत्तराखंड हरिद्वार कुंभ में कोविड जांच फर्जीवाड़ा: आमने-सामने आए CM तीरथ रावत और...

हरिद्वार कुंभ में कोविड जांच फर्जीवाड़ा: आमने-सामने आए CM तीरथ रावत और पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

बीते दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसे लेकर राज्य सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसे लेकर कहा कि ये मामला बहुत पुराना है. मैंने आते ही इसपर जांच कराई है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ”मैं मार्च में आया हूं और ये मामला बहुत पुराना है. हमें इसकी जानकारी मिली, मैंने आते ही इसपर जांच कराई. हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. दोषी के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी.”

पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक सड़क हादसा…खाई में गिरी मैक्स… 1 ही गांव के 3 लोगों की मौत

इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ”यह एक गंभीर अपराध है, लापरवाही नहीं. कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि ”सरकार ने इसको बहुत गंभीरता से लिया है और इस पर एसआईटी बैठाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है. जिन लोगों ने ये किया है, अपराध की पुष्टि होने पर उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ ही ये भी कहा कि मुझे ऐसा ध्यान है कि कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। इसमें टेंडर हमारे समय में नहीं हुआ। यदि टेंडर हुआ होगा तो मेला प्रबंधन के द्वारा हुआ होगा। नोटिफिकेशन हमारे समय में हुआ था, जो एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक का था। अब यह जांच का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।

लोकगायक नेगी दा होंगे 2022 में CM पद का चहरा, जानिये वायरल खबर पर उनकी प्रतिक्रिया

आपको बता दें इस साल कोरोना के साये के बीच हरिद्वार में अप्रैल में कुंभ हुआ था, उससे पहले स्थानीय प्रशासन ने 22 लैबोरेट्रीज के साथ कोविड टेक्स्ट को लेकर अनुबंध किया था. मैक्स कॉरपोरेट सर्विस उसमें से एक फॉर्म थी जिसके पास दो लैबोरेट्री थी. इन लैब्स द्वारा हजारों की संख्या में किये गए टेस्ट शक के दायरे में हैं. लैब टेस्ट पर शक की सुई तब घुमी जब पंजाब के युवक के मोबाइल में मैसेज आया उसकी की उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि वह युवक कभी हरिद्वार आया ही नहीं था. युवक ने शिकायत आईसीएमआर को तो आईसीएमआर ने उत्तराखंड के अधिकारियों को सूचित किया. इस तरह जब पड़ताल हई तो खुलासा हुआ कि हज़ारों की संख्या में फर्जी टेस्ट हुए है.

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड हाइकोर्ट का एलान… चारधाम यात्रा पर फिलहार रोक… सरकार को दिए ये निर्देश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here