Home उत्तराखंड देवभूमि के लाल ने रचा इतिहास, बैडमिंटन चैंपियनशिप में 53 साल बाद...

देवभूमि के लाल ने रचा इतिहास, बैडमिंटन चैंपियनशिप में 53 साल बाद दिलाया गोल्ड

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आने वाले लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। लक्ष्य की इस सफलता के बाद पूरे सोशल मीडिया की दुनिया में लक्ष्य सेन को बधाई देने की होड़ मच गई है। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के खसन रुम्बये को करारी शिकस्त दी और फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

उत्तराखंड के 15 वर्षीय लक्ष्य सेन जूनियर बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के नंबर 1 शटलर बन गए हैं। BFA की ओर से जारी जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों में लक्ष्य एकमात्र भारतीय हैं। लक्ष्य ने 8 टूर्नमेंट खेलकर 16,903 अंक हासिल किए हैं, उनसे एक पायदान नीचे चीनी ताइपे के खिलाड़ी चिया हाओ ली के 16,091 अंक हैं। लक्ष्य 10 साल की उम्र से प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी में अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। खिलाड़ी की प्रतिभा को देखकर कोच प्रकाश पादुकोण खुद उनकी खास ट्रेनिंग का ध्यान रखते हैं। लक्ष्य सेन ने पिछले साल जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में हुए ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने पर लक्ष्य सेन को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ने न केवल उत्तराखंड बल्कि भारत का नाम खेल की दुनिया में रोशन किया है। 53 वर्ष बाद एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल स्पर्धा में भारत को यह स्वर्णिम गौरव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी प्रकार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हम सभी को गौरान्वित करते रहेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here