Home उत्तरकाशी उत्तरकाशी: रा०इ०का० डुण्डा में एन सी सी केम्प की हुई शुरुआत, बच्चो...

उत्तरकाशी: रा०इ०का० डुण्डा में एन सी सी केम्प की हुई शुरुआत, बच्चो को शारीरिक एवमं मानसिक रूप से मजबूत करना है उद्देश्य

आज दिनांक 01-12-2021 से दिनांक 05-12-2021 तक पांच दिवसीय एन सी सी केम्प रा० इ० का० डुण्डा में प्रधानाचार्या श्री किशोरी लाल डबराल की अध्यक्षता में शुरु हो गया है। जिसमें एन सी सी अधिकारी श्री युद्धवीर सिंह राणा ने समस्त कैडेटों को बताया कि इस केम्प का तात्पर्य सभी कैडेटो को अनुशासन तथा एकता का पाठ पढाने के साथ साथ विभिन्न हथियार (वेपन), फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, युद्ध के दौरान हाथ के संकेत, राइफल के संकेत, सीटी की संकेत, अंधेरे में विभिन्न संकेत, टेन्ट बनाना , रस्सी गांठ बनाना, जंगालों में आग जलाने के तरीके , राइफल के विभिन्न भाग तथा राइफल खोलना तथा बंद करना सिखाया जायेगा।

इस अवसर पर सूबेदार श्री राकेश प्रसाद नौटियाल तथा हवलदार श्री मुकेश सिंह ने बताया कि एन सी सी में हम अनुशासन में रहना सीखते और इसी अनुशासन से प्रत्येक व्यक्ति अपने मंजिल तक पहुँच सकता है साथ ही इसके माध्यम से हम सच्चे देश भक्त तथा अपने देश के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्वंय सेवी के रूप में कार्य करते है। इसमें बच्चो को परेड करवाकर शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने इस केम्प की सराहना की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here