Home उत्तराखंड उत्तराखंड: सात साल के मासूम की डंपर से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत,...

उत्तराखंड: सात साल के मासूम की डंपर से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत, माँ का रो रोकर बुरा हाल

घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी से आ रह है, जहाँ गौला नदी में सोमवार सुबह एक डंपर ने सात साल के मासूम को कुचल दिया। इस दौरान बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया। उन्होंने डंपर पर पथराव किया और इसमें आग लगाने की कोशिश भी की। इस दौरान लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर जमकर पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाराबंकी (यूपी) के दरियाबाद का मूल निवासी प्रमोद उर्फ किरन जवाहर नगर में परिवार के साथ रहता है। उसका सात साल का बेटा मिथुन उर्फ नितिनजय सोमवार की सुबह करीब दस बजे गौला नदी में गिल्ली-डंडा खेल रहा था। गिल्ली छिटककर दूर गई तो मिथुन उसे लेने के लिए दौड़ पड़ा। इसी बीच, गौला नदी से उपखनिज लेकर आ रहे डंपर ने उसे रौंद दिया। साथी बच्चों के शोर मचाने पर बस्ती के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। मिथुन का क्षत-विक्षत शव टायर के नीचे पड़ा था।

हादसे के बाद डंपर चालक कुंवर पाल निवासी मबई जरैल शीशगढ़ (बरेली) डंपर को छोड़कर भाग गया। घटना के समय मिथुन का पिता कूड़ा बीनने और मां पूजा किसी के घर मजदूरी करने गई थी। बस्ती के लोगों ने चालक को एक किमी दौड़ाकर स्टेडियम के पास पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में कोतवाली पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। लोगों का कहना था कि चालक नशे में था। इस बीच लोगों ने पथराव कर डंपर के शीशे तोड़ दिए। कुछ लोग आग लगाने भी जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

पुलिस ने चालक को डंपर लेकर थाने चलने के लिए कहा तो लोगों ने घेराव कर दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस के समझाने पर ही लोग माने और चालक को भीड़ से निकाला। इस बीच भीड़ ने एक बार फिर डंपर पर पथराव शुरू कर दिया। इससे से बचने के लिए पुलिस को छिपना पड़ा। चालक भी वन विभाग की चौकी के पास डंपर छोड़कर पुलिस चौकी में छिप गया। इसके बाद कोतवाली और बनभूलपुरा थाने से फोर्स बुला ली गई। पुलिस दूसरे चालक की मदद से डंपर को भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी ले गई।

प्रमोद बचपन से हल्द्वानी की मलिन बस्ती में रह रहा है। कूड़े के ढेर से कबाड़ बीनकर वह अपनी आजीविका चलाता है। मिथुन पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। बेटे के मौत की खबर सुनते ही वह घटनास्थल पर पहुंचा तो बदहवास हो गया। मजदूरी करने वाली मां पूजा का रो रोकर बुरा हाल है। डंपर ने मासूम को इस कदर कुचल दिया था कि उसका चेहरा पहचानने में नहीं आ रहा था।

मां रोते हुए कह रही थी कि उसके जिगर के टुकड़े को डंपर चालक ने शराब पीकर मार डाला… इसका क्या दोष था। कोई उसका चेहरा तो दिखा दो। महिलाएं ढाढ़स देने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह रोती रही। बस्ती के लोग आहत थे। मिथुन की बहनें अंबिका, महिमा और शिवानी का भी रो रोकर बुरा हाल था।

जवाहर नगर मलिन बस्ती के रहने वाले मुकुल श्रीवास्तव का कहना है कि हादसे के बाद उसने विशाल वाल्मीकि, अजय, बंटी, ऋतिक और अभिषेक के साथ चालक को पकड़ने के लिए पीछा किया। पकड़ में आने पर चालक ने एक युवक के हाथ में दांत से काट दिया और भाग गया। एक किमी दौड़ाने के बाद उसे पकड़ लिया था। पकड़ में आने के बाद उसकी पिटाई की गई।

Source


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here