Home उत्तराखंड नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सरकारी दफ्तरों में मारा...

नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सरकारी दफ्तरों में मारा छापा, गायब मिले कर्मचारी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कार्यालय की पार्किंग में जमा पर्ची में अनियमितता पाए जाने पर पार्किंग स्वामी को नोटिस देने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी कार्यालय में साफ-सफाई नहीं होने पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी को नियमित साफ सफाई के साथ ही डस्टबिन भी रखने के निर्देश दिए। दीपक रावत ने कहा कि साफ-सफाई की नियमित मानिटरिंग भी अधिकारियों द्वारा की जाए।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान 3 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। साथ ही अवकाश के लिए आवेदन में भी कमी मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों को ऑफिस समय से पहुंचने और प्लान के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा दीपक रावत ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में बनी पार्किंग व्यवस्था को भी परखा। जहां परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर रावत ने एसडीएम कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें दूर किया। इतना ही नहीं दीपक रावत ने एसडीएम कार्यालय में बैठे-बैठे कई फरियादियों की समस्या का मौके पर निस्तारण भी किया।

इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण की कई फाइलों का भी निरीक्षण किया। जहां पाया कि फाइलों के काम में लेट लतीफी हो रही है ऐसे में उन्होंने फाइलों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उधर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी की खबर लगते ही तमाम अधिकारी और कर्मचारियों के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटते दिखे लेकिन कमिश्नर रावत की पैनी नजर से नहीं बच पाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here