Home उत्तराखंड उत्तराखंड: स्कूटी सवार मां-बेटे को ट्रक ने कुचला, राखी से ठीक पहले...

उत्तराखंड: स्कूटी सवार मां-बेटे को ट्रक ने कुचला, राखी से ठीक पहले दो बहनों के भाई की मौत

ऊधमसिंहनगर के खटीमा में घर से बाजार आयी महिला स्कूटी पर बेटे को साथ लेकर मायके जा रही थी। उसी दौरान मंडी गेट के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां घायल हो गई। जिन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेलाघाट रोड पकड़िया निवासी रमा देवी अपने 13 वर्षीय बेटे दीवान सिंह बिष्ट पुत्र डिगर सिंह बिष्ट को साथ लेकर स्कूटी पर बाजार आई थी। बाजार में खरीदारी के बाद मायके वालों से मिलने भुजिया नंबर तीन जा रही थी। वह मंडी समिति के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: PUBG खेलते लड़के को दिल दे बैठीं दो बहनें, शादी के लिए हिमाचल से पहुंची चमोली

जिसमें दीवान सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रमादेवी घायल हो गई। घटना होते हैं वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर ही मां का रो रोकर बुरा हाल था। लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली और सत्रह मील पुलिस चौकी को दी जहां पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक किशोर परिवार का इकलौता पुत्र था जो सर्राफ पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। उससे बड़ी उसकी दो बहनें हैं। मृतक के पिता डिगर सिंह बिष्ट आर्मी से रिटायर है और कानपुर में टीएससी में सेवारत है जिन्हें सूचना दे दी गई है। मृतक के घर पर चीख पुकार मशी हुई है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल: अस्पताल करते रहे गर्भवती को रेफर… फार्मासिस्ट ने सूझबूझ से जंगल में कराया प्रसव


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here