Home उत्तराखंड केदारनाथ धाम में बन गया नया रिकॉर्ड, जून माह के पहले पांच...

केदारनाथ धाम में बन गया नया रिकॉर्ड, जून माह के पहले पांच दिनों में ही संख्या एक लाख के पार

9 मई का दिन था जब केदारनाथ भगवान के कपाट आम भक्तों के लिए खोले गए थे। उस दिन से हर दिन यहाँ भक्तों की संख्या आ आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मई महीने में ही यहाँ भक्तों के संख्या आसमान छू रही थी। जबसे बच्चों की छुट्टियाँ शुरू हुई हैं तबसे केदारनाथ यात्रा में की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बाबा के दर्शनों के लिए धाम में रात के दो बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो रही है, जो हाट बाजार तक पहुंच रही है।

अब जबसे जून माह शुरू हुआ है तबसे तो धाम में एक नया रिकॉर्ड ही बना गया है क्यूंकि पहले पांच दिनों में ही एक लाख 3 हजार से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच गए हैं। बुधवार को दर्शनार्थियों की संख्या 24379 थी। यह संख्या पिछले साल 29 अप्रैल 2018 को कपाट खुलने के दिन 25071 दर्शनार्थियों के बाद केदारनाथ में एक दिन में दर्शन करने वालों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।

यात्रा के चरम पर होने से चारों धामों के मार्गों पर घंटों जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भी गुप्तकाशी के बाद घंटों जाम लग रहा है। साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी प्रतिदिन 30 हजार से अधिक यात्री आवाजाही कर रहे हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यात्रा में निरंतर हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यात्रा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों और गढ़वाल मंडल विकास निगम को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

दिनांक         यात्रियों की संख्या

01 जून        18013

02 जून        18399

03 जून        20354

04 जून        22049

05 जून        24379


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here