Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ में सेल्फी ने ली एक और युवक की जान, पैर...

उत्तराखण्ड: पहाड़ में सेल्फी ने ली एक और युवक की जान, पैर फिसलने से नदी में डूबा

सेल्फी का क्रेज कई लोगों की हंसती-खेलती जिंदगी को इस संसार से अलविदा कर दे रहा है तो वहीं कई परिवारों के इकलौते चिरागों तो कहीं नन्हें-मुन्ने बच्चों का संसार ही सेल्फी का लालच में वीरान हो जा रहा है और परिजनों के समक्ष आजीवन दु:खों का पहाड़ खड़ा हो रहा है। ऐसे ही दिल्ली से औली घूमने आए एक पर्यटक की वापसी के दौरान कर्णप्रयाग संगम में सेल्फी लेने के लालच में जान चली गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली से दो युवक और दो युवती औली घूमने आए थे। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: देहरादून से बड़ी खबर: दूल्हा दुल्हन निकले कोरोना पॉजिटिव, बारात में आए दो रिश्तेदारों की मौत से मचा हडकंप

औली की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने के बाद वे वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान कर्णप्रयाग संगम के पास एक युवक का सेल्फी लेने का मन किया और वह सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूबता हुआ गुम हो गया। युवक की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खोजबीन का कार्य शुरू किया, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: चाय नहीं देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की दराती से गला काटकर की हत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here