Home उत्तराखंड केदारनाथ धाम के कपाट अब 29 अप्रैल को ही खुलेंगे, कुछ दिनों...

केदारनाथ धाम के कपाट अब 29 अप्रैल को ही खुलेंगे, कुछ दिनों से चल रही थी माथापच्ची

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यानि दिनाकं 21 अप्रैल को ओम्कारेश्वर मंदिर उखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति मै हुकूकधारियों धर्माचायो की बैठक मे श्री केदारनाथ धाम जी के कपाट खुलने की तारीख की समीक्षा की गयी। उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित तिथि यानि 29 अप्रैल को प्रातः 6:10 पर ही केदारनाथ धाम के कपाट आम जनता के लिए खोल दिए जायंगे।

यह भी पढ़े: माँ मठियाणा! उत्तराखंड का वो मंदिर, जहां निवास करती हैं धरती की सबसे जागृत महाकाली !

वही कल देहरादून मै प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और टिहरी राजपरिवार की बैठक मै चर्चा के बाद श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि को टिहरी नरेश मनुजययेन्द्र शाह द्वारा तय तिथि 30 अप्रैल से बढाकर 15 मई कर दी थी। यानि अब श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे।

यह भी पढ़े: अजीबोगरीब है उत्तराखंड के इस मंदिर का रहस्य, बंद आँखों से करते हैं पुजारी साल में एक बार पूजा

मिडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़  ने बताया कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था। की कोरोना महामारी को देखते हुए श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि मै भी बदलाव हो सकता है। इसका अंतिम निर्णय हेतु केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग जी को कहा गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here