Home उत्तराखंड देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है, आपको भी भरोसा...

देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है, आपको भी भरोसा करना होगा मुश्किल

इन दिनों देहरादून के राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैण्ड के बीच टी-20 मैचों का आयोजन किया जा रहा है। कल यानी 24 फरवरी को दोनों टीमों के बीच दूसरा मेच खेला गया इससे पहले शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान ने आसानी से आयरलैण्ड को हरा दिया था। कल खेले गये मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिस तरह आजकल उत्तराखंड का मौसम बना हुआ है उसी तरह का नजारा क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला क्यूंकि पूरे मैच में छक्कों और चौकों की जबरदस्त बरसात देखने को मिली। अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने ही आयरलैंड के गेंदबाजों आक्रमण के हवा निकाल दी।

अगर 20 ओवरों के मैच की बात करैं तो 180 रनों का स्कोर बहुत ही अच्छा माना जाता है क्यूंकि इस लक्ष्य तक पहुँचना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होता है पर अगर इन्हीं 20 ओवरों यानी सिर्फ 120 गेंदों में 180 से 100 रन ज्यादा बन जायें तो क्या होगा। थोड़ी देर के लिए ऐसा कह पाना भी भारी लगता है पर अफगान के धुआंधार बल्लेबाजों ने ये कर दिखाया और 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 278 रन बना डाले थे। इसके बाद जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की टीम छह विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ओपनर हजरतुल्लाह और उस्मान घनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की शुरूआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में रिकॉर्ड 236 रनों की साझेदारी की। हजरतुल्लाह 62 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद लौटे।

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है जब पहले विकेट के लिए इतनी बढ़ी साझेदारी हुई हो| इसके साथ ही इस मैच में दूसरा जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना वो है टी-20 क्रिकेट में एक इनिंग में बनाए गए सबसे अधिक रनों का। इससे पहले ये रिकार्ड आस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने श्रीलंका के खिलाफ छह सितंबर 2016 को तीन विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज हज़रात जजाई ने मात्र 62 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली जो किसी भी अफगानी खिलाड़ी द्वारा खेली गए सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। इसके अलावा अफ़गानिस्तान के युवा बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़जाई ने एक पारी में 16 छक्के लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here