Home उत्तराखंड पहाड़ के लाल ने कश्मीर में दुश्मन के कमांडर को किया था...

पहाड़ के लाल ने कश्मीर में दुश्मन के कमांडर को किया था ढेर, अब मिलेगा ‘सेना मैडल’

3 पैरा स्पेशल फोर्स के हवलदार लक्ष्मण सिंह को बारामुला में दुश्मन के पोस्ट कमांडर को मार गिराने पर ‘सेना मेडल’ के सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। हवलदार लक्ष्मण सिंह ने अगस्त 2017 को ऑपरेशन ‘फतह’ के दौरान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में दुश्मन के पोस्ट कमांडर को अपनी बहादुरी और सूझबुझ से मार गिराया था। हवालदार लक्ष्मण सिंह मूल रूप से उत्तराखंड में चमोली जिले के चिरोंग गाँव के रहने वाले हैं।

पाकिस्तान के ओर से जब सीमा पर संघर्ष विराम का उलंघन किया गया था तो उस समय हवालदार लक्ष्मण सिंह ने खतरनाक माइन फिल्ड के पास घुसपैठ को नाकाम किया था। इस दौरान वह 28 घंटे से से ज्यादा समय तक नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे। अचानक दुश्मन के जयश्री दक्षिणी पोस्ट से भारत के फतह पोस्ट पर फायरिंग होने लगी थी। जिस पर हवलदार लक्ष्मण सिंह ने दुश्मन पोस्ट के कमांडर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की और पोस्ट कमांडर को मार गिराया था।

माइन फिल्ड के खतरे को ध्यान में रखते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्होंने उत्तम रणकौशल का उदाहरण देते हुए दुश्मन की एक टुकड़ी को व्यस्त रखा। बेहद जटिल ऑपरेशनल परिस्थितियों में उच्च कोटी के साहस एंव धैर्य के साथ बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए दिनांक 23 फरवरी 2019 को हवलदार लक्ष्मण सिंह को ‘सेना मेडल’ (वीरता) पुरस्कार से नवाजा जाएगा। लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन, जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, सप्त शक्ति कमान द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here