Home उत्तराखंड आग लगाने निकल पड़ा सिरफिरा, पुलिस हिरासत में बोला, जला दूंगा देहरादून…...

आग लगाने निकल पड़ा सिरफिरा, पुलिस हिरासत में बोला, जला दूंगा देहरादून… जानिये वजह

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शहर में एक के बाद एक वाहनों को आग लगने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान जब पुलिस हरकत में आई तो पता चला कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं एक सिरफिरा युवक जो पत्नि के मायके से न आने के कारण काफी आहत था और यह सिरफिरा शहर को आग लगाने निकल पड़ा। ऐसे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस युवक ने 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

चुनाव का नतीजा आया नहीं… कांग्रेस में सीएम बनने पर घमासान… हरीश और प्रीतम आमने सामने

इसके अलावा दो दुकानें भी फूंक डाली। पुलिस को जब घटनाओं का पता चला तो CCTV फुटेज चेक किए गए. हालांकि, रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, हिरासत में आरोपी ने बोला कि उसने देहरादून जला दिया है। शनिवार रात से शुरू हुआ यह घटनाक्रम रविवार सुबह तक जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार आईएसबीटी के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और वहां खड़ी दो बाइकों मे आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई तो थोड़ी देर बाद ही माजरा से आग लगने की खबर आई गई। यहां पर एक बाइक में आग लगी थी।

दर्दनाक: बेटे के इलाज के लिए पैंसे नहीं थे तो पिता ने नहर में डुबो-डुबोकर मार डाला

पुलिस ने जबतक इस माजरे को समझती तब तक क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आ लगने की सूचना आ गई। पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझा दी। एक के बाद एक घटना से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। कोतवाली क्षेत्र में इन घटनाओं के बाद कहीं और से आग लगने की सूचना नहीं आई। अब कुछ सांस में सांस आई तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की।  पता चला कि सभी जगहों पर एक ही युवक आग लगाता दिख रहा है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने रविवार तड़के आरोपी की पहचान की और ब्राह्मणवाला से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान निवासी ब्राह्मणवाला बताया। उसने बताया कि वह पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके गई थी। लेकिन, लौटकर नहीं आ रही थी। शनिवार शाम को भी उसकी बात हुई तो वह मना करने लगी। इस पर वह गुस्सा हो गया और शहर को आग लगाने निकल पड़ा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here