Home उत्तराखंड रक्षाबंधन पर सरकार ने बहनों को दिया तोहफा, रोडवेज बसों में कर...

रक्षाबंधन पर सरकार ने बहनों को दिया तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

उत्तराखंड सरकार ने पूर्व की भांति इस बार भी भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिये उत्तराखंड रोडवेज बसों में राज्य के भीतर निशुल्क यात्रा का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दर्दनाक हादसा: घर पर गिरा पुश्ता, 19 वर्षीय युवक समेत तीन लोग मलबे में दबे

जानकारी के लिये आपको बता दें, राज्य सरकार कई वर्षों से रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को उत्तराखंड रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती आई है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी और लॉकडाउन के कारण निगम की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इस कारण शासन स्तर पर विचार विमर्श के बाद राज्य सरकार ने पहले की तरह ही रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा का फैसला लिया जिससे बहनें अपने भाइयों के घर जाकर रक्षाबंधन का पर्व मना सकें।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दुःखद सड़क हादसा: कार गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत, तीन घायल

सचिव परिवहन शैलेश बगौली ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। यात्रा के दौरान महिलाओं व बहनों से बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इसका पूरा खर्च शासन वहन करेगा।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर, पहाड़ी से पत्थर गिरने से युवक की दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here