Home उत्तराखंड CHARDHAM YATRA 2021: इस दिन खुलेंगे बाबा केदार धाम के कपाट,...

CHARDHAM YATRA 2021: इस दिन खुलेंगे बाबा केदार धाम के कपाट, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर तय हुई तिथि

केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई सोमवार को सुबह पांच बजे खुल जाएंगे।14 मई को केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को  प्रस्थान करेगी। गुरुवार को शिवरात्रि पर पंचाग गणना के बाद विधि-विधानपूर्वक पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर  उखीमठ में कपाट खुलने की तय की गई।

द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शामिल केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की महाशिवरात्रि पर्व पर पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय हुई। इसके लिए  उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। ओंकारेश्वर मंदिर को छह क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। यमुनोत्री, गंगोत्री व बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पहले ही तय की जा चुकी है। यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट अक्षय तृतीय पर 14 मई को और बदरीनाथ के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here