Home उत्तराखंड पीएम का उत्तराखंड दौरा, कई नई सौगात की उम्मीद…एम्स में करेंगे आक्सीजन...

पीएम का उत्तराखंड दौरा, कई नई सौगात की उम्मीद…एम्स में करेंगे आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। 7 अक्टूबर को ही पीएम मोदी संवैधानिक पद पर 20 साल का कार्यकाल भी पूरा कर रहे हैं। इसी मौके पर पीएम उत्तराखंड में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। कई बड़े प्रोजेक्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मॉनिटरिंग करते हैं।

सीएम धामी ने युवाओं को दी सौगात, 31 मार्च 2022 तक अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क न लिये जाने का जीओ हुआ जारी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में स्थापित आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह देशभर में पीएम केयर फंड से बने 162 आक्सीजन प्लांट का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मशीनरी तैयारियों में जुट गई है। इस कड़ी में व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के अभी तक मिले कार्यक्रम के मुताबिक एम्स ऋषिकेश में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पहले यह माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री अपने आराध्य बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ भी जा सकते हैं। समझा जा रहा है कि अब वह नवंबर में कपाट बंद होने के अवसर पर केदारनाथ आ सकते हैं।

उत्तराखंड: यहाँ भागीरथी नदी में समाई कार, दो शिक्षक लापता…खोजबीन जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में खासी रुचि लेते रहे हैं। चार धाम आलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, चार धाम रेल लाइन, भारत माला के तहत राज्य के सीमांत क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार के कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट उनकी प्राथमिकता रहे हैं। इसके अतिरिक्त 2013 में भीषण आपदा से तबाह हुए केदारनाथ धाम के पुनरोद्धार कार्य को नियोजित तरीके से कराने के साथ ही उसकी नियमित समीक्षा मोदी खुद करते रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रयासों की बदौलत ही बदरीनाथ धाम को स्प्रिचुअल सिटी के रूप में विकसित करने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे के दौरान राज्य में ढांचागत विकास के नए प्रोजेक्ट के लिए पुरजोर पैरवी कर चुके हैं।

दुःखद खबर: त्रिशूल चोटी पर फ़तह करने गये नौसेना के चार पर्वतारोहियों के शव बरामद… जारी रहेगा रेस्क्यू अभियान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here