Home उत्तराखंड बुरी खबर: उत्तराखण्ड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, परिवार...

बुरी खबर: उत्तराखण्ड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, परिवार को भी किया आइसोलेट

कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मंगलवार को दून अस्पताल में मौत हो गई। प्राइवेट अस्पताल में मरीज के हृदय का ऑपरेशन हुआ था। मरीज के हार्ट में स्टंट डाले गए थे। इसी दौरान कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद मरीज को दून अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई नागली माजरा, जिला सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय मरीज को हृदय संबंधी समस्या के चलते टर्नर रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात को मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से खुशखबरी: कल से 83 मार्गों पर चलेंगी उत्तराखण्ड परिवहन की बसें, झट से जान लीजिये नियम

हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय और दून अस्पताल प्रबंधन को दी। रात करीब तीन बजे मरीज को प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस से ही दून अस्पताल पहुंचाया गया। यहां मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि कुछ ही देर में मरीज ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल चौकी और शहर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। कोरोना के स्टेट कॉर्डिनेटर व दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि मरीज के परिजनों की जानकारी जुटाकर उन्हें भी आइसोलेट किया जा रहा है।

यह भी पढे: देहरादून: हॉस्पिटल में OPD के बाहर ही हो गयी मरीज की मौत, एक घंटे तक बेंच पर बैठा रहा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here