Home उत्तराखंड उत्तराखंड: एलटी टीचरों के 1431 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे...

उत्तराखंड: एलटी टीचरों के 1431 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission,UKSSSC) ने एक ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक अब आयोग असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आपको बता दें कुल 1431 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन 19 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर 2020 तक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल पोर्टल https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें: विदेशी महिला ने लक्ष्मणझूला पुल पर शूट किया अश्लील वीडियो, प्रशासन में मचा हडकंप

आवेदन से संबंधित किसी भी सहायता के लिए आवेदक टोल फ्री नंबर- 6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर, सिग्नेचर और दाहिने हाथ के अंगूठे के निशान के स्कैन किए हुए दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड से अब इन चार राज्यों के लिए भी शुरू होगी रोडवेज़ की बसें, आदेश जारी

रिक्त पदों का विवरण –

गलवान डिविज़न:  672

कुमाऊं डिविज़न:  759

गलवान डिविज़न पद विवरण

हिन्दी-120 पद

अंग्रेजी- 100 पद

संस्कृत- 14 पद

गणित- 86 पद

विज्ञान- 113 पद

सामान्य- 55 पद

कला- 112 पद

योग- 67 पद

गृह विज्ञान- 9 पद

कॉमर्स- 10 पद

संगीत- 1 पद

उर्दू- 5 पद

कुमाऊं डिविज़न पद विवरण

हिन्दी- 165 पद

अंग्रेजी- 96 पद

संस्कृत- 21 पद

गणित- 122 पद

विज्ञान- 135 पद

सामान्य- 2 पद

कला- 138 पद

योग- 60 पद

गृह विज्ञान- 2 पद

कॉमर्स- 3 पद

संगीत- 2 पद

उर्दू- 1 पद

पंजाबी- 1 पद

बांग्ला- 1 पद

उम्र सीमा: अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2020 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 42 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन फीस: अनारक्षित(सामान्य)/ उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग- रू.300  मात्र

उत्तराखंड अनुसूचित जाति- रू. 150 मात्र

उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति- रू. 150  मात्र

उत्तराखंड दिव्यांग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- रू.150 मात्र

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड का रहस्यमयी मंदिर ..लोग कहते हैं कि यहां नागराज और उनकी मणि मौजूद हैं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here