Home उत्तराखंड उत्तराखंडः अब मुख्यमंत्री की सीट पर सस्पेंस, ये बीजेपी विधायक बोले अपनी...

उत्तराखंडः अब मुख्यमंत्री की सीट पर सस्पेंस, ये बीजेपी विधायक बोले अपनी सीट छोड़ने को तैयार

कहते हैं इतिहास खुद को दोहराता है और यह सच भी है। उत्तराखंड की राजनीति में को ही ले लीजिये। यहां कई बार इतिहास ने खुद को दोहराया है। जब-जब बीजेपी ने अपनी ही सरकार में सत्ता परिवर्तन किया है तब-तब एक ऐसे चेहरे को आगे लेकर आई जिसकी सम्भावना नहीं के बराबर रही थी. अब भी सत्ता के इस परिवर्तन में ऐसा ही हुआ। तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यह साबित कर दिया है कि उनका निर्णय सत्ता बाजार के भाव से बिलकुल अलग होता है।

यह भी पढ़ें: CHARDHAM YATRA 2021: इस दिन खुलेंगे बाबा केदार धाम के कपाट, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर तय हुई तिथि

मुख्यमंत्री बनने के बाद अब एक बड़ी चुनौती तीरथ सिंह रावत के सामने छह महीने के अंदर विधानसभा में चुनकर आना है। वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, अभी इस पर सस्पेंस बना है। सोशल मीडिया में उनके चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ने की खबरें वायरल हुईं तो वहां से विधायक सतपाल महाराज ने इसे निराधार बताकर संकेत दिए कि वह यह सीट छोड़ने वाले नहीं हैं। इस बीच सीमांत जनपद चमोली की बदरीनाथ सीट से विधायक महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री को अपनी सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश की। उन्होंने अमर उजाला को बताया, मैंने आज मुख्यमंत्री से भेंट की। मैंने उन्हें अपनी सीट से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया है। बकौल भट्ट, मुख्यमंत्री पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद हैं। मेरी विधानसभा सीट उनके संसदीय क्षेत्र में आती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: इस दिन होगी UTET की परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

खुद की मंत्री पद को लेकर दावेदारी की चर्चाओं पर लेकर उन्होंने कहा कि यह काम पार्टी नेतृत्व का होता है, नेतृत्व जो कहेगा हम उसके लिए तैयार हैं। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट तीरथ सिंह रावत सरकार में मंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। विधानसभा सीटों के ऐसे कई विकल्प हैं, जहां तीरथ सिंह रावत चुनाव लड़ सकते हैं। इनमें डोईवाला, श्रीनगर और कोटद्वार विधानसभा सीट प्रमुख हैं। भाजपा मुख्यमंत्री को इन तीनों में से किसी एक सीट पर उपचुनाव लड़ा सकती है। एक विकल्प यह है कि भाजपा डोईवाला विस सीट खाली करे और वहां से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पौड़ी लोस सीट से उपचुनाव लड़ाए। पौड़ी संसदीय सीट में शामिल श्रीनगर और कोटद्वार में से कोई एक सीट तीरथ के लिए खाली की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा: मलबे में दबने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरी खबर

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here