Home उत्तराखंड उत्तराखंड में भारी बारिश..देहरादून में पुल बहा.. बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री मार्ग बंद.....

उत्तराखंड में भारी बारिश..देहरादून में पुल बहा.. बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री मार्ग बंद.. ऑलवेदन रोड धसी

उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही मंगलवार देर रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश की दहशत इतनी है कि हर कोई घबराया हुआ है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। राजधानी देहरादून में रात से बारिश जारी है। जिससे शहर में जलभराव हो गया है। दून के बकरावाला क्षेत्र में एक पुल टूट गया है। यह एक छोटी पुलिया थी, जिस पर चौपहिया वाहन भी चलते थे। यहां रायपुर के मालदेवता में मलबा एक बार फिर सड़क पर आ गया है। जिससे रास्ता बंद हो गया है।

उत्तराखंड: घर में चल रहा था सेक्स रैकेट..आपत्तिजनक हालत में 4 महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार

तीर्थ नगरी सहित आसपास पर्वतीय क्षेत्र में सुबह से ही बारिश जारी है। यमकेश्वर प्रखंड के नाले और गधेरों में उफान आ गया है। इससे ऋषिकेश और चीला के मध्य बहने वाली बीन नदी में भी उफान आ गई है। यहां वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। यमकेश्वर प्रखंड के डांडा मंडल का ऋषिकेश से सड़क संपर्क टूट गया है। ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा से 90 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सभी बरसाती नालों और गधेरों में अचानक बढ़ गया है।

उत्तराखंड: 1 अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूल, जानिये अन्य महत्वपूर्ण फैंसले

अल्मोड़ा के नागाड में एक स्कूटी चालक बह गया है। स्कूटी तो मिल गई है, लेकिन फिलहाल चालक लापता है। स्कूटी से मिले कागजात राकेश किरौला पुत्र मोहन सिंह के नाम से हैं। वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस वजह से सड़कों, घराें और गोशालाओं में पानी और मलबा भर गया है। यमुनोत्री हाईवे भी जगह-जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है। रुद्रप्रयाग में रात से बारिश जारी है। ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी मलबा आने से बंद हाे गया है। टिहरी जिले में तड़के चार बजे से लगातार बारिश हो रही है। गंगोत्री हाईवे खुला है। वहीं जिले में 12 संपर्क मार्ग बंद हैं।

उत्तराखंड: पत्नी को दिल्ली से लाकर नैनीताल में मार डाला, डेढ़ माह बाद हुआ शव बरामद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here