Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: इन रूटों पर चलेंगी आज से रोडवेज की बसें, बिना मास्क...

उत्तराखण्ड: इन रूटों पर चलेंगी आज से रोडवेज की बसें, बिना मास्क ‘नो एंट्री’… जानिये किराया

बस संचालन की मंजूरी मिलने के कुछ ही घंटों में रोडवेज प्रबंधन ने प्रथम चरण के रूट तय करते हुए यात्रा की गाइड लाइन भी जारी कर दी थी। एमडी रणवीर सिंह चौहान ने अधिकारियों को 25 जून से बस संचालन शुरू करने के निर्देश देते हुए कोरोना के लिए तय मानकों का पालन करने की हिदायत दी है। पर्याप्त यात्री होने पर ही बस को चलाया जाएगा और डिपो प्रभारी को बस कैंसिल का अधिकार दे दिया गया है। शाम सात बजे बाद कोई बस नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: मंदिर जा रही महिला पर तेंदुआ का हमला, मौके पर मौत

 इन रूटों पर चलेंगी बसें:
देहरादून पर्वतीय डिपो से: मसूरी, कालसी, बडकोट, पुरोला-जखोल, टिहरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, वीरोंखाल, श्रीनगर, ( सहिया से हरिद्वार, कालसी से हरिद्वार)

ग्रामीण डिपो से: हरिद्वार, कालसी, विकासनगर ’ ग्रामीए जेएनएनयूआरएम से: ऋषिकेश, ऋषिकेश एम्स, ’ बी डिपो से: देहरादून से रूड़की

ऋषिकेश स्टेशन: देहरादून, हरिद्वार, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, ’ हरिद्वार स्टेशन से: भटवाड़ी, जोशीमठ, रोहडू, गंगोत्री, देहरादून, ऋषिकेश, रुडकी-नारसन

हरिद्वार जेएनएनयूआरएम स्टेशन से: लक्सर-बिरला, ऋषिकेश एम्स, रूडकी-देहरादून, लक्सर-देहरादून, चुड़ियाला, रुड़की-झबरेड़ा, रुडकी-नारसन

रुड़की स्टेशन से: देहरादून, हरिद्वार-ऋषिकेश

यह भी पढ़ें: रूद्रप्रयाग: मुख्य बाजार का पौराणिक हनुमान मंदिर सड़क चौड़ीकरण के लिये हुआ ध्वस्त, देखिये वीडियो

स्टाफ के नियम
बस को रूट पर उतारने से पूर्व उसका सेनेटाइजेशन करना अनिवार्य होगा। हर बस चालक की सीट के पीछे का हिस्सा को प्लास्टिक शीट से विभाजित किया जाएगा। हर ड्राईवर-कंडक्टर को बस चलाने से पहले सेनेटाइजर, फेसमास्क, हैडग्लब्स का उपयोग करना होगा। यात्री को बिठाने से पहले उसके हाथ को सेनेटाइज किया जाएगा। कंडक्टर को हर यात्री का ब्योरा रखना होगा और लौटने पर स्टेशन प्रभारी को रिपोर्ट देनी होगी।

यात्री के नियम
हर यात्री को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंस भी रखना होगा। जो इसका पालन नहीं करेगा, उसे बस से उतार दिया जाएगा।

यात्री किराया दोगुना करने के कैबिनेट फैसले को मंगलवार को सरकार ने विधिवत रुप से लागू कर दिया। परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने आज इसका जीओ जारी किया।साधारण बस का किराया दो गुना और सुपर लग्जरी बस किराया तीन गुनाह हो। कोरोना महामारी के सामान्य होने पर पूर्व की दरें लागू कर दी जाएंगी। बस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानकों को कड़ाई से पालन कराया जाएगा। फिलहाल सीमित रूप से चलाई जा रही है। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से राहत भरी खबर: पांच दिन में बन जायेगा मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर टूटा पुल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here