Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 4 साल की मासूम से स्कूल वैन में गैंगरेप, मामला...

उत्तराखंड में 4 साल की मासूम से स्कूल वैन में गैंगरेप, मामला दबाने में जुटा रहा स्कूल प्रबंधन

उत्तराखंड जो अपनी शांत और खुशनुमा माहौल के लिए जाना जाता था पता नहीं पिछले कुछ समय से यहाँ किसकी नजर लग गयी है पिछले कुछ दिनों से यहाँ के स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में मासूम छात्रों और बच्चियों से रेप की घटनायें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में देहरादून में बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप काण्ड पूरे देश की मीडिया में चर्चा का विषय रहा है और इस पर अभी जांच पड़ताल चल ही रही है। वहीँ अब एक ऐसी ही शर्मनाक घटना आज फिर सामने आयी है और हल्द्वानी से सामने आयी ये घटना डराने वाली भी है क्यूंकि हल्द्वानी की नर्सरी स्कूल में पड़ने वाले चार साल की मासूम से वैन में रेप करने का घिनोना काण्ड सामने आया है।

इस रेप का आरोप वैन चलाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पर लगा है, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मासूम बच्ची को असहनीय दर्द हुआ। आरोप है कि इस सारे काण्ड से स्कूल प्रबंधन भी वाकिफ था इसके बावजूद उसने इस पूरी घटना को दबाने का प्रयास किया और गरीब माँ-बाप पर स्कूल प्रबंधन की बातों का ऐसा असर हुआ कि उन्होंने मामले की रिपोर्ट तक नहीं लिखवाई। एक सामाजिक कार्यकर्ता को जब ये बात पता चली, तो उसने स्कूल वैन के चालक और परिचालक के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करवाया, बच्ची पिछले चार दिनों से स्कूल भी नहीं गयी थी ये सारी घटना हल्द्वानी के गौलापार इलाके की की है।

आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से इस घटना को चालक और परिचालक अंजाम दे रहे थे दरसल मासूम बच्ची का घर सबसे अंत में पड़ता था तो जब सारे बच्चों को घर छोड़ दिया जाता था तो फिर मासूम के अकेले रहने का फायदा उठाते हुए ड्राइवर और कंडक्टर मासूम के नाजुक अंगों से छेड़खानी शुरू कर देते थे। बीती 17 सितम्बर को जब बच्ची असहनीय दर्द से छटपटाने लगी तो उसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया और वहां परीक्षण के बाद जो हकीकत सामने आयी उसने गरीब माँ-बाप के पैरों के नीचे की जमीन खिसका दी। इस बीच अब चालक-परिचालक को हिरासत में ले लिया गया है जैसे ही ये खबर आम जनता तक पहुँची उसके बाद काठगोदाम थाने में आक्रोशित जनता आ पहुँची है। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने स्कूल के गेट के आगे नारेबाजी की और स्कूल प्रबंधन का पुतला भी जलाया है हंगामा इतना बढ़ गया कि उसे शांत कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय को आना पड़ा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here