Home उत्तराखंड आज रिलीज हुई फिल्म BGMC, देवभूमि की शानदार जगहों के साथ-साथ फिल्म...

आज रिलीज हुई फिल्म BGMC, देवभूमि की शानदार जगहों के साथ-साथ फिल्म भी शानदार ठहरी बल

उत्तराखंड के सिनेमाप्रेमियों को जिस फिल्म की रिलीज होने का इन्तेजार पिछले लम्बे समय से था वो आज यानी 21 सितम्बर को पर्दे पर रिलीज हो गयी है। अब तक तो आप समझ ही रहे होंगे कि हम यहाँ बात कर रहे हैं बत्ती गुल और मीटर चालू फिल्म की, जिसे डायरेक्ट किया है शेष नारायण सिंह जो जो इससे पहले अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी शानदार फिल्म बनायी थी जो सामाजिक कुरीतियों पर बनायी गयी थी। अब बात करैं यहाँ फिल्म बत्ती गुल और मीटर चालू की तो इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा जैसे जाने माने कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।

बात करैं इस फिल्म की तो इस फिल्म के लगभग पूरी शूटिंग उत्तराखंड में हुई है और इसमें भी अधिकतर फिल्मांकन नयी टिहरी, चंबा और ऋषिकेश में की गयी है। अगर बात करैं फिल्म की स्टोरी की तो इसमें शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और दिव्येंदु शर्मा तीनों ख़ास दोस्त होते हैं जहाँ एक ओर शाहिद पेसे से वकील हैं तो वहीँ दूसरी और श्रद्धा कपूर टिहरी में अपना फैशन बुटीक चलाती हैं जबकि दिव्येंदु शर्मा अपना कोई बिज़नेस शुरू करने की राह देख रहे होते हैं। इसके बाद वो अपनी मेहनत से अपना एक बिज़नेस शुरू कर देते हैं जिसमें उन्हें शानदार मुनाफा भी हो रहा होता है पर इसके बाद परेशानी तब शुरू होती है जब उनकी कंपनी का बिल 56 लाख आ जाता है। इस बीच दिव्येंदु शर्मा का किरदार इस परेशानी से बड़ी मुसीबत में आ जाता है और उनकी मौत हो जाती है अब ये मौत सुसाइड है या मर्डर इसकी जांच भी इस दौरान की जाती है।

इसके बाद शाहिद कपूर का किरदार अपने दोस्त की मौत का बदला बिजली कंपनी से लेने के लिए केश लड़ता है जहाँ बिजली कंपनी की तरफ से वकील हैं यामी गौतम तो फिल्म में एक जबरदस्त और मजेदार कोर्ट रूम ड्रामा भी दिखया गया है। अधिक जानकारी के लिए आपको अब फिल्म देखने की जरुरत है। पर फिल्म में बिजली समस्या को जिस तरह दिखाया गया है वो वाकई बहुत ही शानदार है और जिस तरह से सभी कलाकारों ने इसमें अभिनय किया है वो तो देखने लायक है। इन सबसे इतर फिल्म में उत्तराखंड की जगहों को बड़ी शानदार तरीके से दिखाया गया हो चाहे वो टिहरी हो या चंबा हो या ऋषिकेश हो या गंगा नदी हो या पहाड़ की सड़कों के खुबसूरत दृश्य। तो देर किस बात की है आप भी शानदार फिल्म और उत्तराखंड की शानदार जगहों को देखने के लिए एक वीकेंड जरुर बत्ती गुल और मीटर चालू फिल्म देखने जायें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here