Home उत्तराखंड गौतम अडाणी और CM रावत की मुलाकात, अब अडाणी ग्रुप करेगा उत्तराखंड...

गौतम अडाणी और CM रावत की मुलाकात, अब अडाणी ग्रुप करेगा उत्तराखंड में 5650 करोड़ का निवेश

उत्तराखंड में आगामी 7 और 8 अक्टूबर को उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट होने वाला है जिसका उद्घाटन करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं और इस दौरान देशभर के अलावा विदेशों से भी बड़ी कंपनियां यहाँ आने वाली हैं और इस दौरान उत्तराखंड में वो किस तरह निवेश करने वाली हैं इस पर चर्चा होगी। इस समिट की तैयारी के लिए उत्तराखंड प्रशासन जी जान से लगा हुआ है जिसका अबतक उसे बहुत ही अच्छा परिणाम भी मिला है और इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि देवभूमि में इस दौरान पूरा 40 हजार करोड़ का निवेश होने वाला है। इसी सिलसिले में जहाँ उत्तराखंड के अधिकारियों और मंत्रियों ने देश दुनियां के तमाम बड़ी कंपनियों से मुलाकात की है तो वहीँ बहुत सारे इन्वेस्टर खुद उत्तराखंड में मंत्रियों से मिलने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में जो सबसे बड़ा नाम कल यानी बुधवार को निकलकर सामने आया वो है अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी का जिन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की इस दौरान अडाणी ग्रुप ने घोषणा की कि वो लाइट रेल ट्रांसपोर्ट, केबल कार के लिए 4650 करोड़ और बिजली की ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन निर्माण के लिए 1000 करोड़ यानी कुल 5650 करोड़ का निवेश उत्तराखंड में करने वाला है और इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो गये हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों हस्तियों के बीच उत्तराखंड में सौर उर्जा, कृषि, पर्यटन, संचार, आदि मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें अडाणी ग्रुप ने मसूरी, देहरादून, नैनीताल, यमुनोत्री, केदारनाथ में रोपवे के निर्माण में दिलचस्पी जतायी है, गौतम अडाणी ने इस दौरान ये भी कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सोंदर्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसलिए पर्यटन पर विशेष जोर देना चाहिए।

इस एमओयू के तहत अडाणी ग्रुप देहरादून में लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम के लिए 4000 करोड़ का निवेश करेगा जिससे 1200 लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा, देहरादून मसूरी रोपवे के लिए वो 400 करोड़ का निवेश करेगा जिसमें 100 लोगों को रोजगार मिलेगा, हरिद्वार में केबल कार के लिए वो 250 करोड़ का निवेश करेगा जिसमें 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस मीटिंग के दौरान टिहरी झील में होने वाले साहसिक पर्यटन, वेलनेस सेंटर, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पाद जैसे तमाम निवेशों पर भी चर्चा हुई इस दौरान गौतम अडाणी ने स्थानीय उत्पादों के बेहतर प्रसंस्करण के लिए अपनी टीम उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here