Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: MBBS छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दोस्तों ने...

उत्तराखण्ड: MBBS छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दोस्तों ने कूल पहाड़ी ड्यूड रखा था नाम

दून मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव डोईवाला कोतवाली के लच्छीवाला में रेलवे ट्रैक पर मिला। पटेलगनर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी भुवन पुजारी ने बताया कि मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी जगत सिंह मर्तोलिया का पुत्र दीपराज (21) दून मेडिकल कालेज से एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्रा था। वह अपनी मां पुष्पा देवी के साथ पथरीबाग में किराये के मकान में रहता था। 8 नवंबर की दोपहर तीन बजे दीपराज बिना बताए घर से चला गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 800 किलोमीटर सड़कें होंगी डबल लेन, जानिए कहां कहां होगा काम

रात नौ बजे पुलिस ने दीपरज की गुमशुदगी दर्ज कर सभी थाना पुलिस को सूचना दी। रात पौने ग्यारह बजे डोईवाला पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लच्छीवाला रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना पर डोईवाला कोतवाली निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने उसके फोटो पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे, जिसके बाद शिनाख्त दीपराज के रूप में हुई। सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया है।

यह भी पढ़ें: दुखद खबर: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, कैप्टन आशुतोष IMA देहरादून से 2018 में हुए थे पास आउट

दीपराज लॉकडाउन से कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ रहने लगा था। छात्रों को बीच वह काफी मिल जुलकर रहता था। खुशमिजाज और शांत स्वभाव का था। योगा में भी दिलचस्पी थी। छात्रों ने उसका नाम कूल पहाड़ी ड्यूड (सीपीडी) रखा हुआ था। अपने बीच से ऐसे मिलनसार छात्र के जाने से छात्र सदमे में हैं। कार्यवाहक प्राचार्य नवीन चंद्र थपलियाल का कहना है कि छात्र के बारे में सूचना मिली है। परिजनों से अभी संपर्क नहीं हुआ है। एक छात्र का यूं चले जाना कॉलेज के लिए दुखद है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पेड़ से लटका मिला विवाहित महिला का शव, परिजनों का नहीं चल पा रहा पता

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here