Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 800 किलोमीटर सड़कें होंगी डबल लेन, जानिए कहां कहां होगा...

उत्तराखंड में 800 किलोमीटर सड़कें होंगी डबल लेन, जानिए कहां कहां होगा काम

राज्य की सिंगल लेन सड़कों को अब डबल लेन बनाने की तैयारी है। पहले चरण में आठ सौ किमी सड़कों को डबल लेन करने की योजना बनाई गई है। सड़कों की स्थिति अच्छी होने से जहां लोगों का सफर आसान होगा वहीं, समय भी कम लगेगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार पहले चरण में 500 किमी के करीब राष्ट्रीय राजमार्गों को डबल लेन बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर का काम शुरू कर दिया गया है। केंद्र की मंजूरी मिलते ही चौड़ीकरण पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दुखद खबर: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, कैप्टन आशुतोष IMA देहरादून से 2018 में हुए थे पास आउट

इसके अलावा सरकार राज्य के अधीन आने वाले प्रमुख स्टेट हाईवे और जिला मार्गों की सूरत बदलने की भी योजना है। इसके लिए तकरीबन तीन सौ किमी सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है। इसमें से 234 किमी सड़क टिहरी झील के चारों ओर की है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 152 करोड़ स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।  ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट के अलावा दूसरी सड़कों की भी हालत सुधारी जा रही है। त्यूणी से मलेथा सड़क को डबल लेन किया जा रहा है। उसके बाद ऋषिकेश-यमकेश्वर और रानीखेत रोड को डबल लेन किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्टेट सेक्टर के बजट से इन सड़कों को डबल लेन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पेड़ से लटका मिला विवाहित महिला का शव, परिजनों का नहीं चल पा रहा पता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here