Home उत्तराखंड शानदार: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को मिला ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’...

शानदार: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को मिला ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ पुरुष्कार

उत्तराखंड को एक नई उपलब्धि के तहत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार प्रदान किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ये पुरस्कार उत्तराखंड के महानिदेशक सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी को मिला। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा है कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। पुरस्कार लेने के बाद कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने कहा कि राज्य को यह पुरस्कार मिलने से प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। निर्माता-निर्देशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है, जिसका परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी की ओर से प्रदेश की फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है। फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक और व्यावहारिक बनाया जा रहा है। इससे राज्य में फिल्म निर्माण क्षेत्र को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सकेगा। राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आ सकेंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति को आकर्षक बनाया गया है, जिसमें सिंगल विंडो शूटिंग अनुमति प्रदान किया जाना।

अब राज्य में शूटिंग के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। नई फिल्म नीति में रुपये 1.5 करोड़ तक अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही शूटिंग अवधि में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना शामिल है। क्षेत्रीय फिल्मों को स्थानीय सिनेमाघरों द्वारा सप्ताह में एक शो अनिवार्य रूप से दिखाया जाना है। अल्प कार्यकाल में देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड राज्य का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। उन्होंने कहा की आगे भी सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक फि‍ल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हो सके और उत्तराखंड विश्‍व पटल पर अपनी उपस्थिति और बेहतर तरीके से दर्ज करा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here