Home उत्तराखंड नशे में धुत होकर उत्तराखण्ड परिवहन के चालक ने रॉन्ग साइड भगाई...

नशे में धुत होकर उत्तराखण्ड परिवहन के चालक ने रॉन्ग साइड भगाई बस, सवारियों में मचा हडकंप

हरिद्वार से एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आयी है। नशे में धुत रोडवेज चालक की वजह से शुक्रवार को कई लोगों की जान पर बन आयी। चालक शराब के नशे में धुत होकर बस को तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड लेकर आ रहा था सिंहद्वार के पास जब पुलिसकर्मियों ने बस को रॉन्ग साइड आते हुए देखा तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने बस को और तेज कर दिया जिस कारण पुलिसकर्मी भी बाल बाल बचे। थोड़ी दूरी पर पुलिसकर्मियों द्वारा बस को रोका गया और बस चालक को कनखल थाने लेकर आई। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: 103 साल के बुजुर्ग ने खुद ही करवा लिया अपना पिंडदान, तेरहवीं और वार्षिक भोज..जानें क्या है मामला

यात्रियों के मुताबिक चालक बस को रॉन्ग साइड लेकर जा रहा था। कई लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की मगर बस चालक द्वारा बस को रोका नहीं गया। रॉन्ग साइड आते हुए बस की कई जगह टक्कर भी हुई। वहीं बस के परिचालक जोगिंदर सिंह का कहना है कि बस चालक द्वारा गाड़ी को काफी तेजी से भगाया जा रहा था। लोगों के रोकने पर भी चालक द्वारा गाड़ी नहीं रोकी। बस में 13 से 14 सवारियां थी बस हरिद्वार से शिमला के लिए जा रही थी मुझे पता नहीं था कि बस चालक ने शराब पी रखी है मेरे द्वारा बस अड्डे से सवारियों को बस में बिठाया गया।

यह भी पढ़ें: देवभूमि के लाल विजयपाल राणा को वायुसेना में महत्वपूर्ण कमान, राज्य में ख़ुशी की लहर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here