Home उत्तराखंड इस दिन से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग होगी शुरू…आप...

इस दिन से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग होगी शुरू…आप भी जान लीजिये

कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर पिछले साल बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। जिसका पहाड़ में मौजूद लोकल दुकानदारों समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों पर बहुत ही बुरा असर पड़ा था कोरोना ने दस्तक दे दी और एक ही बार में सब कुछ चौपट हो गया। इस साल उतना ज्यादा बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। एक अप्रैल से केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी ने मुख्यमंत्री की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा है।

यह भी पढें: उत्तराखंड: रोडवेज बसों में इस रूट पर बड़ा किराया, जानिये कितना बड़ा किराया

इस बार केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा मई से शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के लिए अभी फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से हेली सेवाएं संचालित होती हैं। इस बार उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी को हेली सेवाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। पिछले साल नौ एविएशन कंपनियों के साथ केदारनाथ हेली सेवाओं के लिए आगामी तीन सालों के लिए टेंडर जारी किया गया था। यात्रा सीजन के दौरान हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग को लेकर शिकायतें मिलती हैं। इस बार उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुरक्षा निगरानी के लिए ऑनलाइन सिस्टम विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढें: उत्तराखंड: OLX में आर्मी जवान बन लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्त राजस्थान से गिरफ्तार

इससे फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से संचालित होने वाले वालीं हेली सेवाओं पर अथॉरिटी के मुख्यालय से सीधे निगरानी रखी जाएगी। इस मौके पर आशीष चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। हेली सेवाओं का विस्तार करने के लिए एविएशन कंपनियों के साथ शीघ्र ही बैठक की जाएगी। जिसमें यह तय किया जाएगा कि कौन सी एविएशन कंपनी सेवाएं देने को तैयार है।

यह भी पढें: बड़ी खबर: उत्तराखंड की इस जगह 20 किलोमीटर उल्टा दौड़ी ट्रेन, सवारियों की सांसे थमी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here