Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बदरीनाथ हाइवे तोताघाटी के पास मलबा आने से बंद, दोनों ओर...

उत्तराखंड: बदरीनाथ हाइवे तोताघाटी के पास मलबा आने से बंद, दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब 4 बजे तोताघाटी के पास मलबा आने के कारण राजमार्ग करीब बाधित हो गया है। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई है। आवागमन बाधित होने से क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तोताघाटी के पास बाधित राजमार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। आपको बता दें कि बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी के चलते इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक चोपता और औली की तरफ रुख कर रहें हैं और  इस कारण ये सभी भी तोताघाती में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: देवभूमि के लाल विजयपाल राणा को वायुसेना में महत्वपूर्ण कमान, राज्य में ख़ुशी की लहर

देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर तोता घाटी में लगभग डेढ़ साल से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का काम चल रहा है। यहां कटिंग के दौरान काम चलने से आये दिन हाईवे बाधित हो जाता है। शुक्रवार रात यहां चट्टान तोड़ने के समय भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा। यहां शनिवार सुबह चार बजे से सैकड़ों वाहन फंसे हैं। जिनमें बर्फबारी देखने जा रहे सैलानी, दूध और सब्जी के छोटे वाहन, अखबार के वाहन, रोडवेज की बस सहित टैक्सी शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई गई हैं। राजमार्ग को जल्दी खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: देवभूमि शर्मसार: सात माह बाद ही दीपा ने फांसी लगायी…ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here