Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आफत की बारिश… देर रात देहरादून में इस जगह दो...

उत्तराखंड में आफत की बारिश… देर रात देहरादून में इस जगह दो बार बादल फटे… नदी-नाले उफान पर

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। देर रात भी दून के संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी अतिवृष्टि हुई। करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफना गए और कई पुस्ते बह गए। घरों में पानी घुसने के साथ ही कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिरने की भी सूचना है।

उत्तराखंड: बंगाली समाज को अब कोई नहीं कहेगा पूर्व पाकिस्तानी…धामी सरकार ने दी बड़ी राहत

वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण मार्ग बार-बार बाधित हो रहे हैं। चमोली में जोशीमठ-मलारी हाईवे तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं खुल पाया। पिछले 11 दिनों से यह मार्ग बंद है। मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहा है। इसके अलावा कुमाऊं में भी बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। प्रदेशभर में चार दर्जन से अधिक मार्गों पर आवाजाही ठप है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

VIDEO: तिलवाड़ा के पास गहरी खाई में जा गिरी कार… एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत एक घायल

मौसम विभाग ने पहले ही 26 अगस्त तक उत्तराखंड  में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। उससे पहले ही देहरादून में लगातार 7 घंटे की बारिश ने सड़कों पर सैलाब ला दिया। संतला देवी इलाके में तो दो बार बादल फटे, जिससे हालात और बेकाबू हो गए. हालांकि, गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। घरों में पानी ही नहीं बल्कि मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर भी घुस गए। हालात ये हो गए कि कई जगहों पर जहां अमूमन बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती थीं, उन सड़कों को पार कराने के लिए SDRF को रस्सी का सहारा लेकर लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा। देहरादून के आईटी पार्क जैसे पॉश इलाके में भी सड़कों पर नदियां बहने लगीं। पानी इतनी तेज रफ्तार से सड़कों पर बहने लगा कि गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया।

उत्तराखंड: सीएम से मिले तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधि मंडल, सीएम बोले देवस्थानम बोर्ड से तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज का अहित नहीं होने दिया जाएगा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here