Home उत्तराखंड उत्तराखंड के मुनस्यारी में बादल फटा, सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को भारी नुकसान,...

उत्तराखंड के मुनस्यारी में बादल फटा, सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को भारी नुकसान, सडकें बंद होना शुरू

पिछले 2-4 दिन पहले से उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, और मानसून की शुरुआत ने ही प्रदेश में परेशानियों का द्वार खोल दिया है, कल मौसम विभाग की तरफ से भी प्रदेश के 8 जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया था जहाँ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी थी जिससे मानसून लोगों के लिए राहत कम और आफत ज्यादा नजर आ रहा है। भारी बारिश के कारण पिथोरागढ़ जिले में बादल फट गया है यहाँ मुनस्यारी बंगापानी और धारचूला तहसील में बादल फटा है इस घटना के कारण दानी बगड़ में हिमालया हाइड्रो का डैम टूट गया है साथ ही तीन वाहनों के बहने की सूचना भी अभी तक मिली है और काफी घरों में भी पानी घुस आया है।

पानी घुसने के कारण दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं रात को आयी इस भारी बारिश के कारण लोगों ने अपने घर से भागकर अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान को चुना, भारी बारिश से सुरंगघाटी और जिमिगाड में दो पुल बहने की सूचना भी मिली है। उत्तराखंड में लगभग हर जगह हो रही भारी बारिश के कारण सड़के बंद होने का सिलसिला शुरू हो चुका है मिलम रूट में धापा के पास पहाड़ी दरकने से सड़कें बंद हो गई हैं। चंपावत जिले में शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से वहां पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे 11 घंटे बंद रहा है, विजयनगर में नदी पर बना रास्ता मंदाकिनी नदी में अधिक पानी होने के कारण बह गया है और लोग दुबार जानलेवा ट्रोली से सफ़र करने के लिए मजबूर हो गये हैं, ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कुंजापुरी मंदिर के पास बंद हो गया है इसको खोलने के प्रयास प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं।

पिथोरागढ़ के धारचूला के मांगती घटिया बगड़ में भी तबाही की सूचना मिल रही है, जिले के डीएम सी रविशंकर ने तीनों तहसीलों में आज खुलने वाले विद्यालय बंद करने के आदेश दिए हैं, और वहां मौके के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को रवाना कर दिया गया है राहत की बात ये है कि अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नही मिली है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून में भी भारी बारिश हो सकती है इसके लिए मौसम विभाग ने सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here