Home देश 89 वर्षों से मिट्टी खाकर जिंदा है यह 100 वर्षीय शख्स, वजह...

89 वर्षों से मिट्टी खाकर जिंदा है यह 100 वर्षीय शख्स, वजह जानकर रह जायेंगे आप भी हैरान

दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं. कबी कोई शीशे खाता है तो कोई लोहा. लेकिन यहां एक मामला सामने आया है झारखंड से जहां एक 100 वर्षीय बुजुर्ग 89 सालों से मिट्टी खाकर जिंदा है. अब हाल कुछ यूं हो चला है कि जो पहले गरीबी के चलते मिट्टी खाने को मजबूर था, अब ये एक दिन भी बिना मिट्टी खाए रह नहीं सकता.
झारखंड के साहेबगंज में रहने वाले कारू पासवान ने बताया कि अब वे बिना मिट्टी खाये जीवित नहीं रह सकते। यह उनका दैनिक आहार का हिस्सा है। 100 वषीर्य कारू पासवान से जब लोगों ने मिट्टी खाने की वजह पुछी तो उन्होनें बताया कि जब वे 11 वर्ष के थे तब बहुत गरिबी में थे खाने को भरपेट भोजन नहीं मिलता था तब वे मिट्टी खाकर अपनी भूख मिटाते थे। तब से ही वे रोजाना मिट्टी खाने लगे और आज वे 89 सालों से रोजाना मिट्टी खाकर जिंदा है।
हालत यह है कि अब करु का मानना है कि बिना मिट्टी खाए जिंदा नहीं रह सकते। करु के पास मिट्टी का खाली बर्तन और कुछ सूखी मिट्टी रखी हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here