Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ में नहीं थम रहा है तेंदुए का आंतक, 60 वर्षीय...

उत्तराखंड: पहाड़ में नहीं थम रहा है तेंदुए का आंतक, 60 वर्षीय व्यक्ति का झाड़ियों में मिला क्षत विक्षत शव

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार गहराता जा रहा है। आए दिन जानवरों के आतंक की दुखद घटनाएं राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सामने आते रहती है। आज एक बार फिर तहसील थाना धुमाकोट के तहत दीवारेंज में केलधार मल्ला गांव में गुलदार के हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान सिमली सत्येंद्र सिंह ने बताया कि धीरज सिंह 60 वर्ष पुत्र नंदन सिंह ग्राम केलधार मल्ला बुधवार सुबह आठ बजे लगभग गांव के पास ही खेत में गये थे। जहां अदरक आदि लगी थी। दोपहर भोजन के लिए नहीं आने पर परिजन खेत में गये तो वहां धीरज सिंह को न देख चिंता बढ़ गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उनकी ढूंढ की गई। खेत से लगभग पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में उनका क्षत विक्षत शव मिला। इसके तुरंत बाद ही वन विभाग व पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और युवक आईपीएल में बना मालामाल, टीम बनाई और जीते 1 करोड़

क्षेत्रीय वनाधिकारी शंकरानन्द भट्ट का कहना है कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है व जांच पड़ताल जारी है।जांच रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष विनय कुमार का कहना है कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। क्षेपंस प्रभा नेगी, ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, जिपंस अनीता मधवाल, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल, हर्षवर्धन नेगी, जंगबहादुर नेगी आदि ने घटनास्थल के पास जल्द पिंजरा लगाने व वन विभाग द्वारा गश्त लगाने की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस संबंध में डीएफओ पौड़ी को उचित कार्यवाही के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और युवक IPL में बना करोड़पति, रातोंरात बदली किस्मत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here